सरकारी टीचर कैसे बने? 2025: सैलरी, 12वीं के बाद क्या करें?

इस लेख में हम जानेंगे कि sarkari teacher kaise bane? सरकारी टीचर बनने के लिए क्या करें?, सरकारी टीचर की सैलरी कितनी होती है ?,sarkari teacher बनने के क्या कोर्स करने पड़ते हैं ?, government teacher बनने की पूरी प्रक्रिया क्या है? 

इसमें हम आपको पढ़ाई करने से लेकर सरकारी टीचर बनने तक के सफर की A TO Z पूरी जानकारी देंगे इसके लिए आप अंतिम तक इस लेख में हमारे साथ बने रहिए तो चलिए शुरू करते हैंl

अगर आप एक sarkari teacher बनना चाहते हैं सबसे पहले जान लेना चाहिए की Sarkari teacher किसे कहते हैं ?

Sarkari teacher किसे कहते हैं ?

सरकारी टीचर उसे कहते हैं जो किसी क्षेत्र विशेष के शासन द्वारा उस शासन के नियम अनुसार किसी संस्था विद्यालय में विद्यार्थियों को शिक्षा देने हेतु नियुक्त किया जाता है l

टीचर वह  किसान  हैं ,जो दिमाग में ज्ञान के बीज बोता है  जिसके वगैर सभ्य और समृद्ध समाज की कल्पना नहीं की जा सकतीl

सरकारी टीचर की सैलरी?

एक सरकारी टीचर की सैलरी इस बात पर निर्भर करता है कि वह किस स्तर का टीचर है, उसी स्तर के एक नए टीचर की तुलना में पुराने टीचर की सैलरी अधिक होती है। जैसे-जैसे पढ़ाते पढ़ाते समय बीतता जाएगाा नए टीचर की सैलरी भी बढ़ती जाएगी l

Government Teacher Kaise Bane (Sarkari)

अगर आप एक Sarkari Teacher बनना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले यह जान लेना जरूरी है कि आखिर सरकारी टीचर कितने प्रकार के होते हैं l हम सब ने मुख्य रूप से तीन स्तर तक पढ़ाई की हुई है या करेंगे –

  • पहला स्तर है कक्षा 1 से 5
  • दूसरा स्तर है कक्षा 6 से 8
  • तीसरा स्तर है कक्षा 9 से 12

इसी को शिक्षा विभाग यानी कि Education Department ने अपनी सुविधा के लिए कक्षा 1 से 12 तक के Teachers को तीन भागों में बांटा हुआ है –

  • Pr.T (कक्षा 1 से 5 तक Primary Teacher)
  • TGT (कक्षा 6 से 8 तक Trained Graduate Teacher)
  • PGT (कक्षा 9 से 12 तक Post Graduate Teacher)

अब आप जान ही गए होंगे कि कितने प्रकार के सरकारी टीचर होते हैं लेकिन इन तीनों में से आप कौन सा टीचर बनना चाहते हैं इसके लिए आपको क्या करना चाहिए चलिए आगे जानते हैं।

(Primary) Sarkari Teacher kaise bane?

अगर आप कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों को पढ़ाने में दिलचस्पी रखते हैं तब आपको 12वीं के बाद B.Ed करना चाहिए इसके लिए 12th में minimum 50%  होनी चाहिए।

सरकारी टीचर कैसे बने? 2021: सैलरी, 12वीं के बाद क्या करें?

नई शिक्षा नीति 2020 के अनुसार Teacher बनने के लिए B.Ed (Bachelor of Education) कोर्स की डिग्री को अनिवार्य को अनिवार्य कर दिया गया है आपको Primary Teacher बनने केे लिए 12th के बाद सीधे B.Ed  करना ज्यादा लाभदायक होगा। 

B.Ed कोर्स की बात करेंं तो यह 1 से 4 वर्ष का होता है यानी कि जो 12th पास करने केेेे बाद B.Ed करेंगे उन्हेंं 4 वर्ष लगेगा लेकिन जिन्होंने 12th केे बाद अपना ग्रेजुुएशन भी पूरा कर लिया है उनके लिए B.Ed कोर्स 2 वर्ष का होगा तथा वे स्टूडेंट्स जिन्होंने अपना पोस्ट ग्रेजुएशन भी कर लिया है उनकेेेे लिए बीएड 1 साल का होगा। 

Trained Graduate Teacher kaise bane?

अगर आप अच्छा 6 से 10 तक की छात्रों को पढ़ाने मेंं रुचि रखते हैं तो इसके लिए आपको 12वीं के बाद अपना ग्रेजुएशन पूरा करन होगा क्योंकि आपने अपना ग्रेजुएशन पूरा कर लिया है इसलिए आपको B.Ed करने में केवल 2 वर्ष का समय लगेगा l

Post Graduate Teacher kaise bane?

अगर आप Primary Teacher और Trained Graduate Teacher  नहीं बनना चाहते तो आप Post Graduate Teacher यानी कि कक्षा 11 से 12 तक के छात्रोंं को पढ़ाने वाला Teacher बन सकते हैं, तब इसके लिये आपको 12th के बाद Graduation  एवं उसके बाद Post Graduation  भी करना पड़ेगा l

हम आपको बता दें की अधिकांशत: Graduation की अवधि 3 साल की होती है एवं Post Graduation की अवधि 2 साल की होती है Post Graduate Teacher (शिक्षक) बनने के लिए Post Graduation के बाद B.Ed करने में आपको 1 year का time लगेगा l

सारांश यह निकलता है कि तीनो ही प्रकार का Teacher बनने के लिए B.Ed करना अनिवार्य है केवल कोर्स की अवधि का फर्क है l

यहाँ तक हमने जाना की सरकारी टीचर बनने के लिये 12वीं के बाद क्या करें ? तो भइया मान के चलो हमने B.Ed भी कम्पलीट कर लिया लेकिन अब टीचर बनने के लिए B.Ed के बाद क्या करें।

(सरकारी टीचर कैसे बने) B.Ed के बाद क्या करें ?

अब प्रश्न उठता है कि तीनों में से किसी किसी एक प्रकार का Sarkari teacher बनने के लिए B.Ed के बाद क्या करें? तो तीनों ही प्रकार के Teacher को B.Ed कंप्लीट कर लेने के बाद सरकारी टीचर बनने के लिए एक एग्जाम पास करना होता है। 

जिस एग्जाम का नाम है TET (Teacher Eligibility Test) इस एग्जाम को आप तभी दे सकते हैं जब आपकेे B.Ed डिग्री में मिनिमम 50 पर्ससेंट हो यह Exam 2 स्तर पर होता है-

सरकारी टीचर कैसे बने? 2021: सैलरी, 12वीं के बाद क्या करें?

CTET (Central Teacher Eligibility Test)

इस एग्जाम को उत्तीर्ण करने के बाद  हमारे देश में किसी भी केंद्रीय विद्यालय में वैकेंसी निकलने पर आवेदन कर सकते हैं मतलब यह कि चाहे वह केंद्रीय विद्यालय आपके राज्य में हो या ना हो आप वैकेंसी निकलने पर आवेदन कर सकते हैं। 

STET (State Teacher Eligibility Test)

इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने के बाद आप केवल अपने राज्य के अंदर ही निकलने वाली वैकेंसी के लिए आवेदन कर सकेंगे। 

मान लीजिए आप M.P. निवासी हैं तब आपके लिए इस परीक्षा का नाम MTET होगा और यदि आप हरियाणा के निवासी हैं तब आपके लिए इस परीक्षा का नाम HTET होगा। 

नोट – इस परीक्षा की प्रक्रिया में अलग-अलग राज्यों के नियमानुसार थोड़ी बहुत अंतर आ सकता है। 

जब आप इन दोनों में से किसी भी एग्जाम को पास कर लेते हैं तब आप सरकारी टीचर के पदों पर निकलने वाले भारतीयों के लिए आवेदन कर सकेंगे इसके बाद कुछ समय में मेरिट जारी की जाएगी यह मेरिट B.Ed में प्राप्त अंक के आधार पर तैयार होती है। 

मेरिट लिस्ट में नाम आने पर आपने जिस विद्यालय के लिए आवेदन किया था उस विद्यालय द्वारा आपको बुलाया जाता है यहां पर भी एक टेस्ट होता है जिसे सुपर टेस्ट या फाइनल टेस्ट भी कहते हैं यह टेस्ट लिखित या इंटरव्यू के रूप में हो सकता है। 

इस प्रकार आप  टेस्ट को पास करने के बाद पूरी तरह से Sarkari Teacher बन जाते हैं।

Teacher बनने के लिए योग्यता 2025

टीचर बनने के लिए निम्नलिखित योग्यताएं होनी चाहिए-

  1. 12th में कम से कम 50 परसेंट अंक होने चाहिए। 
  2. आपके पास से B.Ed की डिग्री होनी चाहिए। 
  3. आपने TET का एग्जाम पास कर लिया हो। 
  4. आपकी उम्र 40 वर्ष से कम होनी चाहिए। 

Frequently asked question

12th के बाद B.Ed करने के लिए कितने पर्सेंट होने चाहिए ?

Ans. 12th के बाद B.Ed करने केेेे लिए कम से कम 50 पर्सेंट होने चाहिए।

टीचर बनने के लिए कौन सी पढ़ाई करनी चाहिए ?

Ans. टीचर बनने के लिए आपको ट्वेल्थ केेे बाद  B.Ed  की पढ़ाई करना पड़ेगा फिर इसके बाद टेट का एग्जाम पास करने के बाद वैकेंसी निकलनेे पर आवेदन करना पड़ेगा मेरिट लिस्ट में नाम आने के बाद अब आप सरकारी टीचर बन जाएंगे।

टीचर के कुछ कर्तव्य

किसी कवि ने गुरु की महत्ता के बारेे में क्या खूब कहा है-

गुरु गोविंद दोऊ खड़े ,काके लागू पाएं l

बलिहारी गुरु आप ,गोविंद दियो बताए ll

कवि केेे इस पंक्ति सेे सााफ- साफ स्पष्ट हो जाता है के गुरु काा महत्व क्या होता है और गुरु का स्थान कितनाा बड़ा होता है।

इसलिए गुरु के इस महत्व को गुरु के इस स्थान को बढ़ाएं रखने के लिए कुछ कर्तव्यों का पालन जरूर करें- स्वयं को अनुशासित रखना।

हमेशा अच्छा आचरण करना क्योंकि टीचर के आचार व्यवहार का विद्यार्थी पर बहुत गहरा प्रभाव पड़ता है एक अच्छा टीचर विद्यार्थी का रोल मॉडल होता है। 

निष्कर्ष (Conclusion)

हमें उम्मीद है कि आपके लिए हमारा यह लेख हेल्पफुल रहा होगा हमने इस लेख में अपनी ओर से Sarkari Teacher kaise bane (सरकारी टीचर कैसे बने) की पूरी जानकारी देने का भरपूर प्रयास किया है।

फिर भी कोई कमी रह जानेेे अथवा किसी प्रकार का प्रश्न आपके मन में उठने पर आप हमें कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं ताकि हम अपनी कमी को दूर कर सकें।

यदि आप सरकारी टीचर बनना चाहते हैं तो हमारी ओर से इसके लिए आपको हार्दिक शुभकामनाएं आपका यह मंगल कामना जरूर पूरा हो।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top