आज के इस लेख में हम जानेगे कि homeopathic doctor kaise bane ,इसके लिए क्या योग्यता होनी चाहिए ,course fee क्या होती है ……. etc.
यानि कि इस लेख मे हम Homeopathy से जुड़े a to z सारे Topics को cover करने वाले है।
तो चलिए शुरू करते हैं लेकिन इससे पहले हम homeopathy doctor के बारे में एक Overview (संक्षिप्त परिचय) ले लेते हैं।
Homeopathic डॉक्टर किसे कहते हैं?
होम्योपैथी ग्रीक के दो शब्दों होमोइस तथा पैथोस से मिलकर बना है जिसका अर्थ क्रमशः अर्थ है सामान और करुणा
इसका सरल शब्दों में अर्थ निकलता है कि दवा की एक निश्चित मात्रा जो किसी मरीज को देने पर उसे स्वास्थ्य लाभ पहुंचा दें लेकिन उसी दवा को एक स्वस्थ व्यक्ति को देने पर उसे रोगी बना दें।
होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति में आमतौर पर प्लेसिबो इफेक्ट( यानी जिसे दवा के रूप में दिया जाए लेकिन वास्तव में वह दवा ना हो )का प्रभाव होता है।
जो व्यक्ति homeopathy चिकित्सा पद्धति से किसी रोगी का इलाज कर के उसे स्वस्थ्य लाभ पहुचाए उसे Homeopathic डॉक्टर कहते हैं ।इसके लिए उस व्यक्ति का इस field से educated होना जरूरी होता है
होम्योपैथिक डॉक्टर (homeopathic doctor) कैसे बने?
चलिए हम अपने आज के topic homeopathic doctor. कैसे बने की पूरी information को स्टेप बाय स्टेप लेते हैं।
homeopathic doctor बनने के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
जैसे कि हम जानते है हर field का अपना एक eligibility criteria होता है इसी प्रकार homeopathic doctor बनने के लिए भी कुछ एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया निर्धारित किया गया है जो कि इस प्रकार है
1. PCB in 12th
आपने अपने 12 th की पढ़ाई PCB यानि कि physics chemistry और biology से करके minimum 50 % अंको के साथ उत्तीर्ण किया हो l
2. Age limit
Homeopathic doctor बनने के सपने को पूरा करने के लिए आपकी उम्र कम से कम 17 वर्ष होनी चाहिए।
अगर ये दोनों कंडीशन आपके पक्ष (favour ) हैं तो चलिए अब और जानकारी लेते हैं कि Homeopathic doctor बनने के लिए आगे क्या करना होता है
Homeopathic doctor के लिए Entrance exam
Homeopathic doctor बनने के लिए next step है entrance exam को qualify करना।यह entrance exam दो लेवेल का होता है l आप इनमे से किसी एक को चुन सकते है।
1. India level entrance exam
2. State level entrance exam
1. India level entrance exam
Homeopathic doctor बनाने के लिए इंडिया level पर होने वाले जिस जाने माने entrance exam का नाम आता है वह है NEET l इस entrance exam को qualify करने के बाद Homeopathic मेडिकल कॉलेज में आपका एडमिशन पक्का हो जाता है।
2. State level entrance exam
कुछ प्रवेश परीक्षाएं राज्य स्तर की भी होती हैं, इन entrance exam मे पूछे जाने वाले प्रश्न पूरी तरह 12th के syllbus पर based होते है लेकिन स्टेट लेवेल के entrance exam को qualify करने के लिए अच्छी तैयारी करनी पड़ती है। क्योकि आपके तरह ही और भी लोग इस competition की तैयारी कर रहे होते है।
स्टेट लेवेल पर होने वाली entrance exam इस प्रकार है-
Note: ये entrance exam,मई महीने मे होते हैं तथा इन एंट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट इनके official website मे आमतौर पर जून या जुलाई तक में declear कर दिया जाता है।
एंट्रेंस एग्जाम को qualify कर लेने के बाद collage मे आपका एडमिशन की garranty तो जाती है लेकिन इसके आगे homeopathic doctor बनने के लिए कौन से कोर्स को करना होता है , पूरे course का fees structure क्या होता है, कोर्स का syllabus क्या होता है।
तो चलिए इनके बारे में भी पूरी जानकारी लेते हैं।
Homeopathic Doctor बनने के लिए कोर्स
Homeopathic Doctor बनने के लिए आपको BHMS कोर्स करना होगा।
यह एक under graduation डिग्री कोर्स है इस कोर्स में कुल 5 साल 6 महीने का समय लगता है इस कोर्स के 4.5 साल के दौरान कुल 4 accademic सेमेस्टर की पढ़ाई होती है तथा 1 साल का इंटर्नशिप होता है।
MBBS kya hai
BHMS FULL FORM
BHMS का फुल फॉर्म bachelor in Homeopathy medicine and surgery होता है इसे हिंदी में ” होमेओपैथी औषधी एवं शल्य चिकित्सा में स्नातक” कहते हैं।
चलिए अब जानते हैं कि आखिर इस 4.5 साल 6 महीने के कोर्स के दौरान कौन-कौन से विषय पढ़ाए जाते हैं
बीएएमएस इंटर्नशिप (BHMS Internship)
बीएचएमएस की चार प्रोफेशन में पढ़ी गई पूरी जानकारी का hand on knowledge यानी कि व्यवहारिक ज्ञान किसी प्राइवेट हॉस्पिटल या सरकारी हॉस्पिटल में विशेषज्ञ की उपस्थिति में अलग-अलग ट्रेनिंग के द्वारा दिया जाता है।
BHMS fees structure
BHMS कोर्स की फीस पूरी तरह से कॉलेज पर डिपेंड करता है कि कॉलेज किस प्रकार का है सरकारी है अथवा प्राइवेट।
लेकिन वहीं अगर बीएचएमएस के एवरेज फीस की बात करें तो यह 1 से 3 लाख के बीच में होता है।
BHMS के लिए Top 11 colleges
हमने यहां पर BHMS की पढ़ाई के लिए टॉप 11 colleges की लिस्ट दी है -(इस लिस्ट में देखिए कि आपके लिए कौन सा कॉलेज बेस्ट है।

Job and career
होम्योपैथी डॉक्टर का कोर्स पूरा कर लेने के बाद आपके पास कैरियर के रूप में कई सारे रास्ते खुल जाते हैं जैसे किइस कोर्स को करने के बाद आप अपना खुद का क्लीनिक खोल सकते हैं।
इसके अतिरिक्त आप सरकारी अथवा प्राइवेट अस्पताल में अच्छी नौकरी कर सकते हैं और यदि इन सबके अतिरिक्त आपकी इच्छा होने पर आपको किसी फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्री में वर्क कर सकते हैं जहां से आप अच्छे इनकम जनरेट करेंगे।
BHMS के बाद specialised
बीएचएमएस कोर्स को कंप्लीट कर लेने के बाद आप निम्नलिखित क्षेत्र में से किसी में भी स्पेशलिस्ट बन सकते हैं
Lecturer : इस कोर्स को कंप्लीट कर लेने के बाद आप किसी प्राइवेट अथवा सरकारी कॉलेज में लेक्चरर के तौर पर स्टूडेंट्स को अपना नॉलेज शेयर कर सकते हैं।
Scientist :यदि आप चाहे तो किसी अनुसंधान केंद्र में वैज्ञानिक के तौर पर नए – नए अविष्कार भी कर सकते हैं।
Therapist :यदि आपकी रुचि है तो आप थेरेपिस्ट बनकर भी अपना कैरियर सेट कर सकते हैं।
Doctor : इस कोर्स को कंप्लीट कर लेने के बाद आप पूरी तरह से एक प्रोफेशनल डॉक्टर बन जाते हैं।
BHMS के बाद एंप्लॉयमेंट या भर्तियां
बीएचएमएस कोर्स कंप्लीट करने के बाद निम्नलिखित क्षेत्र में निकलने वाले भर्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं
- Pharmaceutical company
- Nursing Home
- Government or private hospital
- Medical College
- Research institute
- Training institute
Salary package
इस profession से आप स्टार्टिंग में महीने का 30 से 50 हजार रुपए तक आराम से कमा सकते हैं समय गुजरने और आपका इस फील्ड में काम करने का अनुभव बढ़ने के साथ-साथ सैलरी पैकेज भी बढ़ता जाता है।
अगर बात करें गवर्नमेंट सेक्टर के होम्योपैथिक डॉक्टर के सैलरी की तो उनकी 25 से 35 हजार के बीच होती है वहीं प्राइवेट सेक्टर के होम्योपैथिक डॉक्टर की सैलरी ₹20000 पर मंथ होता है।
Homeopthy doctor बढ़ने के लिए Skill requirements
पेशेंट मैनेजमेंट : इस फील्ड में सफल होने के लिए आपको पेशेंट मैनेजमेंट स्किल जरूर आना चाहिए ताकि आप अपने पेशेंट को आराम से मैनेज कर सकें।
LLS SKILL : आपके पास LLS यानी कि learning listening and speaking की स्किल्स का होना बहुत जरूरी है क्योंकि जब आप अच्छे से सीखने पर ध्यान देंगे तो इस फील्ड में आपके सक्सेसफुल होने के चांसेस बहुत बढ़ जाते हैं।
listening skill : से आप अपने मरीज की वास्तविक समस्या को समझ कर उन्हें सही सलाह दे सकेंगे।
Relation building skill : एक सक्सेसफुल होम्योपैथी डॉक्टर बनने के लिए आपके पास यह इसकी होना बहुत ही जरूरी है ताकि आप अपने पेरेंट्स के साथ बेहतर लेशंस बिल्ड कर पाए उन्हें एवं उनकी समस्याओं को समझ पाए।
इन सब के अतिरिक्त आपके पास हार्ड वर्क डेडीकेशन दृढ़ संकल्प और आत्मविश्वास जैसे मूलभूत गुणों का होना आवश्यक है तभी कहीं जाकर आप होम्योपैथी के फील्ड में एक सक्सेसफुल डॉक्टर बन सकेंगे।
बीएचएमएस कोर्स को करने के बेनिफिट
1. इस कोर्स को करने के बाद आपके पास एक अंडर ग्रेजुएशन की डिग्री तो होती ही है साथ में आपको होम्योपैथी के फील्ड की पूरी जानकारी होती हैं।
2. यह ऐसा फील्ड है जहां से आप अपना खुद का क्लीनिक खोलकर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं जो कि नौकरी से बेहतर होता है।
3. इस कोर्स को करने के बाद आप विदेश में भी जॉब कर सकतें हैं।
4. इस कोर्स को कर लेने के बाद आप एक सर्टिफाइड होम्योपैथिक डॉक्टर बन जाते हैं
CONCLUSION
हमे उम्मीद है कि इस लेख को पढ़ने के बाद आपको होमेओपैथी डॉक्टर कैसे बने? (Homeopathy doctor kaise bane) से रिलेटेड ए टू जेड पूरी जानकारी मिल गई होगी।
यदि अभी भी आपके मन में कोई प्रश्न है तो हमें सूचित करें। हमें आपके सुझावों एवं प्रतिक्रिया का इंतजार रहेगा।