Software developer कैसे बने : सैलरी, कोर्स, कॉलेज

क्या आप भी सॉफ्टवेयर डेवलपर बनने की सोच रहे हैं और जानना चाहते हैं कि software developer kaise bane, तो आज इस लेख में हम आपको सॉफ्टवेयर डेवलपर कैसे बने ,सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए कितना पैसा लगता है, सॉफ्टवेयर डेवलपर की पढ़ाई को करने के लिए बेस्ट कॉलेज कौन से है की पूरी जानकारी को कवर करने वाले हैं। 

तो देर किस बात की, चलिए शुरू करते हैं

लेकिन इससे पहले हम यह जाने की Software developer कैसे बनते हैं चलिए सॉफ्टवेयर डेवलपर के बारे में एक छोटा सा परिचय ले लेते हैं। 

Software developer क्या होता है

सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट वह स्किल है जिसमें यूजर की रिक्वायरमेंट अथवा प्रॉब्लम्स को ध्यान में रखकर एक उस प्रॉब्लम के सलूशन के लिए कोड को लिखना, उसे डिजाइन करना और यह टेस्ट करना कि डेवलप किया गया सॉफ्टवेयर उस रिक्वायरमेंट के अकॉर्डिंग प्रॉपर्ली काम करता है या नहीं।

इसे आप ऐसे समझिए जैसे कि एक व्यक्ति को दूसरे व्यक्ति तक पैसे पहुंचाने में समय की कमी, अत्यधिक दूरी तथा यात्रा के दौरान चोर बदमाश से उसकी सुरक्षा करना आदि मे बहुत दिक्कतें आती थी l 

इस प्रॉब्लम को सॉल्व करने के लिए सॉफ्टवेयर developers  ने phone pay ,Paytm  जैसे मोबाइल ऐप को बनाया जिससे घर बैठे हैं ऑनलाइन पेमेंट किया जा सकता है ना समय की कमी और दूरी का झंझट। 

यदि आप भी इस तरह की प्रॉब्लम सॉल्विंग वर्क करके लोगों की मदद करना चाहते हैं तो चलिए सबसे पहले जानते हैं कि Software developer बनने के लिए क्या एलिजिबिलिटी होनी चाहिए। 

Software developer Eligibility criteria

12th educated

यदि आप Software developer  बनना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको 12th की पढ़ाई PCB यानी कि फिजिक्स केमिस्ट्री और बायोलॉजी से करके मिनिमम 50% to 60% के साथ पास होना होगा। 

Age limit

सॉफ्टवेयर डेवलपर बनने की पढ़ाई को करने के लिए कोई एज लिमिट नहीं है। 

दोस्तों जब आप ऊपर दिए गए कंडीशन को पूरा कर लेते हैं तो फिर नेक्स्ट process आता है एंट्रेंस एग्जाम को क्वालीफाई करना। 

चलिए जानते हैं कि सॉफ्टवेयर डेवलपर बनने के लिए कौन कौन से एंट्रेंस एग्जाम होते हैं तथा इन एंट्रेंस एग्जाम को देने के लिए क्या कंडीशन है। 

Software developer Entrance exam

1. BITSAT

अगर आपने ट्वेल्थ में पीसीबी फिजिक्स केमिस्ट्री और बायोलाजी से पढ़ाई करके कम से कम 75 % अंक हासिल किए हैं तो आप इस एग्जाम को दे सकते हैं। 

2. JEE MAIN & JEE ADVANCED

अगर आपने 12th की पढ़ाई पास की है तो आप इस जाम को दे सकते हैं। 

JEE एडवांस की परीक्षा देने के लिए 12वीं में आपने 75 % अंक प्राप्त किए हो, आरक्षित वर्ग के लिए 70 % होने चाहिए। 

3. SRM JEE

यदि आप SRM JEE एग्जाम को देना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 12वी  की पढ़ाई मेंं पीसीएम यानी कि फिजिक्स फिजिक्स केमिस्ट्रीऔर मैथ होनी चाहिए तथा इसके लिए आपकेे मार्क मिनिमम 50% होनी चाहिए। 

दोस्तों आप अपनी एलिजिबिलिटी के आधार पर इनमें से किसी भी एंट्रेंस एग्जाम को दे सकते हैं।

इस एंट्रेंस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन एवं एग्जाम डेट के लिए इनके ऑफिशियल वेबसाइट को विजिट करते रहें अथवा न्यूज़ से अपडेट लेते रहें।

Entrance exam preparation tips

1. एंट्रेंस एग्जाम का सिलेबस को जानने के लिए इनके ऑफिशियल वेबसाइट में विजिट करें। 

2. दूसरा टिप्स है यह है कि सभी एक्जाम के लिए हमेशा काम आने वाला फंडा प्रीवियस ईयर का क्वेश्चन पेपर जरूर देखें। 

3. अपनी पढ़े हुए टॉपिक को रिवाइज करते रहें क्योंकि “करत करत अभ्यास ते जड़मति होत सुजान”

4. ज्वाइन ऑनलाइन या ऑफलाइन एंट्रेंस एग्जाम कोर्स

दोस्तों एंट्रेंस एग्जाम को देने के बाद एक मेरिट तैयार की जाती है यदि आपका नाम इस मेरिट में आ जाता है तो मेरिट में प्राप्त अंक के आधार पर आपको कॉलेज अलाउट किया जाएगा 

सॉफ्टवेयर डेवलपर बनने के लिए कोर्सेस

दोस्तों यहां पर हमने सॉफ्टवेयर डेवलपर बनने के लिए जितने भी कोर्स होते हैं उनकी लिस्ट एवं कोर्स फी तथा ड्यूरेशन दी हुई है अपनी सुविधा के अनुसार ,इनमें से आप किसी भी course को करके सॉफ्टवेयर डेवलपर बन सकते हैं। 

एक सफल सॉफ्टवेयर डेवलपर बनने में आपकी मेहनत के साथ साथ आपका कॉलेज कैसा है? इसका भी इंपॉर्टेंट रोल होता है

चलिए अब  जानते हैं कि सॉफ्टवेयर डेवलपर बनने के लिए बेस्ट कॉलेजेस कौन-कौन से हैं। 

Best college for graduation [Bachelor degree]

  • College of Computer Science and Information Technology
  • Delhi Technologies
  • Indian Institute of Technology, Bombay
  • Kerala University, Thiruvananthapuram
  • Bharati Vidyapeeth Deemed University

दोस्तों,जब आप अपना अंडर ग्रेजुएशन कंप्लीट कर लेते हैं तो इसके बाद आप अपने नॉलेज को और बढ़ाने के लिए सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट के बारे में और ज्यादा जानने के लिए आप पोस्ट ग्रेजुएशन भी कर सकते हैं। 

पोस्ट ग्रेजुएशन का कोर्स करने के लिए कुछ कॉलेज इसमें एंट्रेंस एग्जाम लिया जाता  है तथा कुछ में अंडर ग्रेजुएशन में प्राप्त अंक के आधार पर ही एडमिशन दे दिया जाता है

Best college for post graduation [Master degree]

  • Indian Institute of Technology, New Delhi
  • Ramanujan College, New Delhi
  • Indian Institute of Technology, Bombay
  • Indian Institute of Technology, Kharagpur  
  • Indian Institute of Technology, Roorkee

अधिकांश लोग पूछते हैं कि सॉफ्टवेयर डेवलपर कितने प्रकार के होते हैं चलिए अब  हम जानते हैं कि सॉफ्टवेयर डेवलपर आखिर कितने प्रकार के होते हैं

सॉफ्टवेयर डेवलपर के प्रकार (Field of software developer)

यहां पर हमने आपके लिए सॉफ्टवेयर डेवलपर के प्रकार दिए हैं देखिए इन में से आपको कौन सा सॉफ्टवेयर डेवलपर बनना है

Security developer

कंप्यूटर के क्षेत्र में हुई उन्नति के साथ-साथ इस क्षेत्र में कुछ हैकर का खतरा भी बन गया हैऐसे में अगर आप एक सिक्योरिटी डेवलपर बन कर इन्हें  रोकना चाहते हैं तो यह आपके लिए बेस्ट विकल्प है

Game developer

दूसरा प्रकार आता है गेम डेवलपर ,इसके अंतर्गत PUBG,FREE FIRE  जैसे गेम को   गेम डेवलपर बनाते हैं

Mobile app developer

वह सॉफ्टवेयर डेवलपर जो मोबाइल में यूज होने वाले एप्लीकेशंस को develop करते हैं मोबाइल एप डेवलपर कहलाते हैं

Desktop software developer

ऐसे डेवलपर जो कंप्यूटर के लिए कोड लिखकर सॉफ्टवेयर बनाते हैं डेस्कटॉप एप डेवलपर कहलाते हैं

Web developer

जिस पेज को आप स्क्रॉल करके इतनी सारी जानकारी ले रहे हैं इस पेज को ही वेबपेज कहते हैं तथा इसके लिए जो पूरा कोड लिखता है उसे वेब डेवलपर कहते हैं।

सॉफ्टवेयर डेवलपर बनने के फायदे

High salary

इस फील्ड में काम करके  आप एक मोटी रकम कमा सकते हैं

Own business

सॉफ्टवेयर डेवलपर की पढ़ाई करने के बाद आप खुद का वेबसाइट बनाकर उसे चला सकते हैं या फिर दूसरों को भी उसमें शामिल करके साथ में पैसे कमा सकते हैं

New experience

सॉफ्टवेयर डेवलपर की पढ़ाई करने के दौरान आपको कई प्रकार के नए नए अनुभव मिलेंगे न्यू स्किल  सीखने को मिलेगी और बदलते हुए दुनिया के बारे में अपडेटेड रहेंगे।

सॉफ्टवेयर डेवलपर बनने के लिए Skill requirements 

यदि आप सॉफ्टवेयर  डेवलपर पर बनना चाहते हैं तो आपके पास है निम्नलिखित स्किल का होना बहुत जरूरी है यदि आपके पास यह skill नहीं है तोआप  इन skill का प्रैक्टिस करके इन्हें सीख सकते हैं

Problem solving skill

सॉफ्टवेयर डेवलपर बनने के लिए आपके पास से प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल्स का होना बहुत जरूरी है ताकि आपको किसी भी समस्या को अपनी प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल्स से जल्द ही सुलझा लें

Teamwork and management

सॉफ्टवेयर डेवलपर को टीम के साथ हो वर्क करना होता है इसलिए आपको टीम के साथ काम तथा किसी बड़े टीम को मैनेज करते भी आना चाहिए

Quick thinking

आप किसी भी समस्या पर अपने विचार को तुरंत रख सकने में समर्थ हो इसके लिए जरूरी है कि आप क्विक थिंकर कर हो।

Communication skill

आपके पास अपने विचारों को रखने के लिए एक कम्युनिकेशन स्किल्स होना चाहिए लोगों के साथ कैसे बात करते हैं पर्सन टू पर्सन कैसे बात करते हैं तथा टीम के साथ कैसे बात करते हैं इन सभी skills का होना बहुत जरूरी होता है।

सॉफ्टवेयर इंजीनियर का काम क्या है?

1. सॉफ्टवेयर को बनाना तथा उसे डिजाइन करना।

2. बने हुए सॉफ्टवेयर की टेस्टिंग करना। 

3. पुरानी सॉफ्टवेयर्स की कमियों को निकालना एवं उसे अपडेट करना।

Top recruitment companies for software developers

इंटेल

एडोबी

माइक्रोसॉफ्ट

टाटा कंसलटेंसी सर्विस

इंफोएज

सिस्को

एचसीएल टेक्नोलॉजी

गूगल

अमेजॉन

फेसबुक

Software developer की सैलरी

सॉफ्टवेयर डेवलपर से की सैलरी को उनके अलग-अलग फैशन में काम करने के आधार पर अलग-अलग pay की जाती है। 

हमने यहां पर कुछ प्रमुख प्रोफैशंस की लिस्ट एवं उसकी सैलरी दी है

दोस्तों हम आपको बता देना चाहते हैं कि एक सॉफ्टवेयर डेवलपर की earning इस बात पर डिपेंड करती है कि उसने उस फील्ड में कितनी learning की है उसको कितने एक्स थेपीरियंस है। 

एक्सपीरियंस के बेस पर एक सॉफ्टवेयर डेवलपर की सैलरी इस प्रकार होती है

Conclusion

हमें उम्मीद है कि इस लेख को पढ़ने के बाद आपको सॉफ्टवेयर डेवलपर कैसे बने (software developer kaise bane)? सॉफ्टवेयर डेवलपर की सैलरी क्या होती है? सॉफ्टवेयर डेवलपर के क्या कार्य होते हैं? सॉफ्टवेयर डेवलपर बनने के लिए क्या skill होने चाहिए के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी

अगर आप डॉक्टर कैसे बने की जानकारी लेना चाहते हैं तो नीचे लिंक दिया हुआ है आप इन पोस्ट को पढ़कर जानकारी ले सकते हैं –

यदि इस लेख को पढ़ने के बाद भी आपके मन में कोई प्रश्न हो ,तो आप हमें कमेंट करके बताएं

हमें आपकी प्रतिक्रिया एवं सुझावों का इंतजार रहेगा

कमेंट बॉक्स आपका है, इसका प्रयोग करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top