Bank Manager कैसे बने? : Government, Private, SBI – सैलरी, योग्यता

दोस्तों इस पोस्ट में आप जानेंगे कि Bank Manager Kaise bane? 

अगर आपको जानना है की Bank Manager कैसे बनते हैं, तो चिंता मत कीजिये ये जानकारी आपके लिए ही है।

यहाँ आप जानोगे :

  • बैंक मैनेजर की सैलरी ?
  • bank manager banne ke liye kya kare
  • (Government, Private, SBI) बैंक मैनेजर कैसे बने?
  • योग्यता (Qualification)

तो चलिए शुरू करते हैं।

बैंक मैनेजर किसे कहते हैं?

Manager का अर्थ – Manage करने वाला। 

तो Bank Manager का अर्थ – Bank को Manage करने वाला 

बैंक मैनेजर, बैंक का वह मेन ऑफिसर होता है जिसके under में अन्य जूनियर कर्मचारी, सेवा प्रबंधक जैसे कर्मचारी बैंकिंग से रिलेटेड समस्त कार्य को संपन्न करते हैं।

आप इस बात को ऐसे समझे कि जिस तरह एक देश को चलाने के लिए प्रधानमंत्री की जरूरत होती है उसी प्रकार एक बैंकों को कुशलतापूर्वक चलाने के लिए बैंक मैनेजर की भी जरूरत होती है।

Bank Manager Ki Salary

एक बैंक मैनेजर की सैलरी इस बात पर निर्भर करती है कि वह कौन से एवं किस प्रकार के बैंक का मैनेजर है, सरकारी है या प्राइवेट ।

राष्ट्रीय बैंक के बैंक मैनेजर की Highest salary 1,60,347 रुपए होती है जबकि वही lowest salary 52,429 रुपए per month होती है। 

Private bank के मैनेजर की highest and lowest salary 49,993  रुपए per month होती है।

Bank Manager Kaise Bane Puri Jankari

अगर आप बैंक मैनेजर बनना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले यह जान लेना जरूरी है कि आखिर बैंक मैनेजर कितने प्रकार के होते हैं।

हम सब मुख्य रूप से दो प्रकार के बैंक जानते हैं :-

  1. सरकारी बैंक
  2. प्राइवेट बैंक

अब स्वाभाविक है कि  जितने प्रकार के बैंक, उतने ही प्रकार के बैंक मैनेजर भी होंगे

  1. सरकारी बैंक मैनेजर
  2. प्राइवेट बैंक मैनेजर

Government Bank Manager Kaise Bane

अगर आप सरकारी बैंक में मैनेजर बनने का सपना देखते हैं,इसके लिए आपको कई चरणों से होकर गुजरना होगा l कोई भी direct Bank Manager नहीं बन सकता l इसके लिए आपको after 12th & graduation के बाद PO (Probationary Officer) exam की तैयारी करनी पड़ेगी l इस PO की परीक्षा में participate के करने के लिए प्रत्येक वर्ष 2000+ post पर लगभग 8 लाख condidates आवेदन फार्म भरते है lयानि की आपका comptition 8 लाख लोगो से होगा l इससे आप इस बात का अनुमान लगा सकते कि ,आप अभी कितने पानी में है और आपको इसके लिए कितना मेहनत करने की जरूरत होगी l

अभी तक हमने जाना की बैंक मैनेजर बनने के लिए PO Exam Pass करना पड़ेगा लेकिन

PO Exam को देने के लिए क्या – क्या योग्यता होनी चाहिए , चलिए आगे जानते है –

PO examination eligibility (योग्यता)

  1. 12th passed : चाहे बात सरकारी बैंक मैनेजर बनने की हो या प्राइवेट 12th में minimum 50 % होना आवश्यक है।
  2. Graduated : After 12th आपका graduation(जैसे कि B.A., B.Com., B.Tech.)भारत सरकार से मान्यता प्राप्त किसी भी Univercity या  Collage  से  complete होना चाहिए minimum 50% TO 60% के  साथ। 
  3. Computer knowledge : आपके पास कंप्यूटर को opater करने की  सामान्य जानकारी होनी चाहिए ,इसका वजह आपको आगे पता चल जायेगा l
  4. हम आपको एक  बात साफ-साफ बता देना चाहते हैं कि bank manager बनने के लिए यह आवश्यक नहीं है कि आपने intermediate की पढ़ाई commerce stream से ही किया हो।अगर आप सचमुच bank manager बनना चाहते हैं तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपने 12th  में कौन सा विषय लिया। फर्क तो केवल आपके मेहनत, लगन और लक्ष्य के प्रति समर्पण भाव से पड़ता है।

Other eligibility criteria

  1. Candidate भारत का नागरिक हो। 
  2. सरकारी बैंक के लिए 21 से 30 वर्ष की उम्र तथा प्राइवेट के लिए 20 से 30 वर्ष की उम्र होना चाहिए। 
  3. वह व्यक्ति कैदी नहीं होना चाहिए अथवा किसी प्रकार का उस पर पुलिस केस नहीं होना चाहिए।

अब बारी आती है यह जानने की ,कि Probationary Officer बनने के लिए कितने तरह के Exam देने होंगे –

PO EXAM  के प्रकार

PO EXAM  दो प्रकार से होता है:-

Bank Manager कैसे बने? : Government, Private, SBI - सैलरी, योग्यता

SBI PO के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी ?

यदि  आप SBI में  बैंक मैनेजर बनना चाहते हैं तब आपको SBI PO EXAM देना होगा । इस EXAM को बैंक के क्षेत्र में सबसे TOP LEVEL का EXAM माना जाता है।sbi का कार्य क्षेत्र अन्य बैंक की तुलना में  व्यापक होता है ,इसलिए sbi अपने Probationary Officers की भर्ती के लिए PO का Exam स्वयं करता है l

IBPS PO  के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी ?

यदि आप SBI को छोड़कर किसी भी सरकारी बैंक में बैंक मैनेजर बनना चाहते हैं तो इसके लिए आपको IBPS PO का EXAM देना होगा ।IBPS एक सस्था है जो की sbi bank को छोड़कर सभी बैंको में    Probationary Officer post के लिए exam की  एक विशेष प्रक्रिया में pass हुए candidates  का चयन करता है l  IBPS PO  Exam के लिए ऑनलाइन आवेदन करते समय उस बैंक को चुनना होगा जिस बैंक का आप मैनेजर बनना चाहते है     

चलिए IBPS PO और  SBI PO के EXAM के बारे में ज्यादा detail  में जानते है –

IBPS PO और SBI PO EXAM तीन level पर होते हैं –

  • PRE
  • MAIN
  • INTERVIEW

Pre EXAM

यह Exam का पहला चरण है तथा यह online के माध्यम से होता है lइसके बाद  Mains exam ke liye प्रत्येक categeory से  candidates का चयन , उपलब्ध Post की संख्या के आधार पर किया जाता है 

MAIN Exam      

यह Exam का  दूसरा   चरण है तथा यह भी  online के माध्यम से होता है लेकिन यह Pre EXAM की अपेक्षा थोड़ा कठिन होता है l

interview के लिए eligible होने के लिए इस EXAM को Qualify करना जरुरी है  

अब प्रश्न उठता है कि SBI बैंक या फिर किसी अन्य सरकारी बैंक में मैनेजर बनने के लिए PO EXAM को कैसे Qualify करे ,इसके  किस तरह पढ़ाई की जाए ?, EXAM PATTERN क्या होगा ?, SYLLABUS क्या होगा ?

तो चलिए आगे  जानते हैं।

PO EXAM की तैयारी कैसे करें?

PO EXAM की तैयारी के लिए आप ऑनलाइन या ऑफलाइन coaching class join कर सकते हैं। ऑनलाइन में भी आप फ्री और Paid दोनों ही प्रकार के कोचिंग क्लास ले सकते हैं।

BOOKS  आप ऑनलाइन या ऑफलाइन प्लेटफार्म से खरीद सकते हैं । आजकल ऑनलाइन बहुत सारे ऐसी वेबसाइट हैं जहां पर FREE में EBOOK AVAILABLE है।

आप Previous year question paper देखें , जिससे आपको परीक्षा में पूछें जाने वाले प्रश्नों का idea लग जाएगा और उसी हिसाब से तैयारी करने में आसानी होगी।

इस बात का  विशेष ध्यान रखें कि आपको PO EXAM की तैयारी के दौरान किसी अन्य एग्जाम पर ध्यान नही देना है।

IBPS  PO  EXAM Pattern और Syllabus

जो छात्र SBI बैंक  को छोड़कर अन्य किसी भी सरकारी बैंक में मैनेजर बनना चाहते हैं। वे IBPS PO EXAM  को crack करने के लिए इस पैटर्न को फॉलो करें

IBPS PO PRE का एग्जाम PATTERN [BLUEPRINT]

IBPS PO के PRE में प्रश्नपत्र तीन भागों में होगा जिसमें English language, numerical ability और reasoning ability से संबंधित वस्तुनिष्ठ प्रकार के कुल 100 प्रश्न होंगें जिसे आप को 1 घंटे में हल करना होगाप्रत्येक सही उत्तर के लिए आपको एक अंक दिया जाएगा एवं गलत उत्तर होने पर 0.25 अंक काट लिए जाएंगे

IBPS PO Prelims Exam Pattern – SectionNumber of QuestionsMarks AllottedTime Allotted
English Language303020 min
Numerical Ability353520 min
Reasoning Ability353520 min
Total10010060 minutes

IBPS PO PRE exam का syllabus[ पाठ्यक्रम]

इसमें English language ,numerical ability[quantitative aptitude] और reasoning से संबंधित पढ़ाई करनी होगी

जब आप IBPS PO PRE का एग्जाम पास कर लेते हैं तो इसके बाद आपको IBPS PO MAIN  एग्जाम की तैयारी करनी है जिसके लिए एग्जाम पैटर्न और सिलेबस इस प्रकार है

IBPS PO MAIN का एग्जाम PATTERN [BLUEPRINT]

Main exam में भी objective type के प्रश्न पूछे जाएंगे यह प्रश्न पत्र चार भागो में होगा जो कि 4 अलग-अलग विषयों से संबंधित होगा। इसमें भी प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक एवं गलत उत्तर होने पर 0.25 अंक काट लिए जाएंगे

Main exam में descriptive test [वर्णनात्मक टेस्ट] भी लिया जाएगा जिसमें letter & Essay writing शामिल होगा

IBPS PO Exam Pattern – Mains
IBPS PO Mains Pattern- PaperSectionNumber of QuestionsMarks AllottedTime Allotted
Objective Test

Reasoning & Computer Aptitude


45


60


60 min
English Language354040 min
Data Analysis & Interpretation356045 min
General Awareness, Economy & Banking Awareness404035 min
Descriptive TestEnglish Language (Letter Writing & Essay)22530 min

IBPS PO MAIN exam का syllabus[ पाठ्यक्रम]

इस एग्जाम के लिए आपको reasoning and computer aptitude, English language, data analysis analysis & interpretation और general awareness, economy & banking awareness से संबंधित पढ़ाई करनी होगी

Quantitative Aptitude SyllabusGeneral Awareness SyllabusReasoning & Computer Aptitude SyllabusEnglish Language Syllabus
SimplificationFinancial AwarenessVerbal ReasoningInternetReading Comprehension
AverageCurrent AffairsSyllogismMemoryVocabulary
PercentageGeneral KnowledgeCircular Seating ArrangementKeyboard ShortcutsGrammar
Ratio and PercentageStatic AwarenessLinear Seating ArrangementComputer AbbreviationVerbal Ability
Data InterpretationDouble LineupMicrosoft Office
Mensuration and GeometrySchedulingComputer Hardware
Quadratic EquationInput OutputComputer Software
InterestBlood RelationsOperating System
Problems of AgesDirections and DistancesNetworking
Profit and LossOrdering and RankingComputer Fundamentals /Terminologies
Number SeriesData Sufficiency
Speed, Distance and TimeCoding and Decoding
Time and WorkCode Inequalities
Number System
Data Sufficiency
Linear Equation
Permutation and Combination
And Probability
Mixture and Allegations

SBI  PO  EXAM Pattern और Syllabus

जो छात्र SBI बैंक में मैनेजर बनना चाहते हैं। वे SBI PO EXAM को crack करने के लिए इस पैटर्न को फॉलो करें

SBI PO exam मे minus marking नहीं होगी।परीक्षा संबंधी अन्य जानकारी के लिए नीचे दी गई सारणी देखें

SBI PO PRE का एग्जाम PATTERN [BLUEPRINT]

SBI PO Prelims Exam Pattern 2021
S.No.Name of Tests(Objective)No. of QuestionsMaximum MarksDuration
1English Language303020 minutes
2Quantitative Aptitude353520 minutes
3Reasoning Ability353520 minutes
Total1001001 hour

SBI PO PRE exam का syllabus[ पाठ्यक्रम]

इसमें आपको reasoning, quantitative aptitude और English language से संबंधित निम्नलिखित पढ़ाई करनी होगी-

ReasoningQuantitative AptitudeEnglish Language
Logical ReasoningSimplificationReading Comprehension
Alphanumeric SeriesProfit & LossCloze Test
Ranking/Direction/Alphabet TestMixtures &AlligationsPara jumbles
Data SufficiencySimple Interest & Compound Interest & Surds & IndicesMiscellaneous
Coded InequalitiesWork & TimeFill in the blanks
Seating ArrangementTime & DistanceMultiple Meaning /Error Spotting
PuzzleMensuration – Cylinder, Cone, SphereParagraph Completion
TabulationData Interpretation
SyllogismRatio & Proportion, Percentage
Blood RelationsNumber Systems
Input OutputSequence & Series
Coding DecodingPermutation, Combination &Probability

जब आप SBI PO PRE का एग्जाम पास कर लेते हैं तो इसके बाद आपको SBI PO MAIN  एग्जाम की तैयारी करनी है जिसके लिए एग्जाम पैटर्न और सिलेबस इस प्रकार है

SBI PO MAIN का एग्जाम PATTERN [BLUEPRINT]

SBI PO Mains Exam Pattern
S.No.Name of Tests(Objective)No. of QuestionsMaximum MarksDuration
1Reasoning & Computer Aptitude456060 minutes
2Data Analysis & Interpretation356045 minutes
3General/ Economy/ Banking Awareness404035 minutes
4English Language354040 minutes
Total1552003 hours
Descriptive Test025030 minutes

SBI PO MAIN exam का syllabus[ पाठ्यक्रम]

Data Interpretation & AnalysisReasoningEnglish LanguageGeneral/Economy/ Banking AwarenessComputer Aptitude
Tabular GraphVerbal ReasoningReading ComprehensionFinancial AwarenessInternet
Line GraphSyllogismGrammarCurrent AffairsMemory
Pie ChartCircular Seating ArrangementVocabularyGeneral KnowledgeKeyboard Shortcuts
Bar GraphLinear Seating ArrangementVerbal AbilityStatic AwarenessComputer Abbreviation
Radar Graph CaseletDouble LineupWord AssociationBanking and Financial AwarenessMicrosoft Office
Missing Case DISchedulingSentence ImprovementComputer Hardware
Let it Case DIInput OutputPara JumblesComputer Software
Data SufficiencyBlood RelationsCloze TestComputer Fundamentals /Terminologies
ProbabilityDirections and DistancesError SpottingNetworking
Permutation and CombinationOrdering and RankingFill in the blanksNumber System
Data SufficiencyOperating System
Coding and DecodingBasic of Logic Gates
Code Inequalities
Course of Action
Critical Reasoning
Analytical and Decision Making

ऊपर दिए गए syllabus व exam pattern sbi मैं बैंक मैनेजर बनने हेतु PO एग्जाम के लिए है

Interview

यह एग्जाम का अंतिम चरण होता है 

सरकारी बैंक मैनेजर बनने के लिए उपरोक्त दोनों [PRE & MAIN  EXAM ] को crack करने वाले स्टूडेंट्स को  अपने सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स के साथ interview के लिए बुलाया जाएगा।

जहां पर इंटरव्यू में officers ग्रुप डिस्कशन या  person to person 100 अंक के प्रश्न पूछेंगे तथा यह परखने का प्रयास करेंगे कि आपमें किसी बात को समझाने की काबिलियत कितनी है? अपने विचारों को आप किस तरह रख पाते हैं ?आपका आंतरिक व्यक्तित्व एवं बाहरी व्यक्तित्व कैसा है? तथा क्या आप भविष्य में बैंक मैनेजर बनने के लिए योग्य भी है या नहीं?

इंटरव्यू में दिए गए उत्तर तथा समझ की काबिलियत के आधार पर आपको अंक दिए जाएंगे 

Final result

Mains exam और interview में प्राप्तअंक के आधार पर फाइनल रिजल्ट तैयार की जाएगी। जिसे आप IBPS. in या SBI.co.in के ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकेंगे । यदि आपने IBPS   के लिए फॉर्म भरा होगा तो IBPS. in की वेबसाइट देखेंगे और यदि आपने Sbi   के लिए फॉर्म भरा होगा तो  SBI.co.inकी वेबसाइट देखेंगे।

PO (Probationary officer) Training

यदि आप PO exam को qualify कर लेते हैं तो PO exam का आवेदन फॉर्म भरते समय आपने   जिस बैंक का चयन  किया होगा।  आपको उस बैंक से PO post के लिए joining letter/notification आएगा इसके बाद बैंक की तरफ से आपको 1 से 2 साल तक probationary officer की ट्रेनिंग दी जाती है। इस ट्रेनिंग की समय अवधि अलग-अलग बैंकों के अनुसार अलग अलग हो सकती है

Assistant manager

आपकी ट्रेनिंग पूरी होने के बाद आपको  probationary officer  जिसे असिस्टेंट मैनेजर  भी कहते हैं ,के तौर पर 2 से 3 साल काम करना होगा।

Assistant manager के तौर पर दो-तीन साल काम करने के दौरान अच्छा प्रदर्शन करने पर आपको बैंक मैनेजर के लिए प्रमोट कर दिया जाएगा और अंततः आप इस प्रकार सरकारी बैंक में मैनेजर बन जाएंगे।

सरकारी बैंक मैनेजर बनने के सपने को पूरा के लिए प्रबल इच्छा शक्ति, लगन ,मेहनत एवं आत्मविश्वास जैसे मूलभूत गुणों का होना अनिवार्य है तभी कहीं जाकर आप एक सरकारी बैंक मैनेजर बन सकते हैं नहीं तो इसकेे बिना आप का सपना ,सपना ही रह जाएगा।

Private Bank Manager Kaise Bane

अगर आप प्राइवेट बैंक के मैनेजर बनने की सोच रहे हैं तब आपके पास से एमबीए की डिग्री एवं बैंकिंग का अनुभव होना चाहिए। 

जिस भी प्राइवेट बैंक में आप मैनेजर बनना चाहते हैं उस बैंक में आपको अप्लाई करना होगा, का एक निर्धारित दिनांक में सभी डाक्यूमेंट्स के साथ आपको उनके बुलाए हुए ऑफिस पर जाना होगा जहां आपका इंटरव्यू लिया जाएगा।  

यदि आप इंटरव्यू में उनके प्रश्नों का यथा उचित सही उत्तर देते हैं और उन्हें लगता है कि आप बैंक मैनेजर बनने के लिए बिल्कुल सही व्यक्ति हैं तब आपको इंटरव्यू में पास कर दिया जाता है। 

इस प्रकार आपका प्राइवेट बैंक में बैंक मैनेजर बनने का अपना सपना इस प्रकार पूरा हो जाता है।

बैंक मैनेजर के लिए सुविधाएं

  • बैंक मैनेजर को रहने के लिए एक फ्लैट मिलता है
  • उसके लिए एक अतिरिक्त नौकर रहता है
  • बैंक मैनेजर को बिजली बिल नहीं चुकाना पड़ता
  • न्यूज़पेपर फ्री में पढ़ने को मिलता है

बैंक मैनेजर के कार्य

  1. बैंकिंग की संपूर्ण क्रियाओं का संचालन करना एवं उनका देखरेख करना
  2. कर्मचारियों को अनुशासन में रखना
  3. बैंक की सर्विसेस को अच्छा बनाना
  4. अन्य बैंकों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखना
  5. बैंक खाता धारक जब ऋण हेतु आवेदन करे तो  उस  आवेदन को अप्रूवल देना
  6. जब कोई खाताधारक अपना अकाउंट बंद कराना चाहे तो उस आवेदन को अप्रूवल देना आदि

CONCLUSION [निष्कर्ष]

हमें उम्मीद है कि इस लेख से आपको 12th Ke Baad Bank Manager Kaise Bane की पूरी जानकारी मिल गई होगी।

इस लेख को पढ़ने के बाद ,क्या अभी भी आपके मन में कुछ प्रश्न बाकी हैं?

यदि हां ,तो हमें अभी कमेंट करके बताएं।

All the Best For Your bright Future

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top