NEET क्या है? Eligibility, Pattern, Full Form

आज के इस लेख मे हम NEET Exam के बारे मे A to Z पूरी जानकारी को कवर करने वाले है, NEET Exam क्या होता है?, क्यों होता है?  NEET Exam को देने के लिए क्या Eligibility क्या होनी चाहिए?

आज का लेख NEET से संबंधित ऐसे सभी प्रश्नों का उत्तर जानने के लिए है, आखिर तक बने रहिये। तो चलिये शुरू करते है। 

NEET क्या है?

  • यह एक राष्ट्रीय स्तर पर होने वाला एंट्रेंस एग्जाम है, जो Candidates MBBS और BDS जैसे मेडिकल कोर्स करना चाहते है उन्हें NEET Exam को Qualify करना जरूरी होता हैl

Neet का Full Form

NEET का फुल फॉर्म National Eligibility Entrance Test है।
इसको All India Pre Medical Test यानी की AIPMT भी कहते है।

Neet का Syllabus

NEET के  Exam में objective type के कुल 180 प्रश्न पूछे जाते है, जिसमें से 45-45 प्रश्न क्रमश :  Physics, Chemistry और Bio (Botany, Zoology) के होते हैl

प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक, एवं गलत उत्तर होने पर 1 अंक काट लिए जाते है।

NEET Exam का Pattern

NEET 2025 Syllabus & Exam Pattern
Total Number of Questions200 Questions (20 Optional – 5 from each subject)
Marks720 Marks
SectionsPhysics | Chemistry | Botany | Zoology
Marking SchemeFor correct answer: + 4, For Incorrect answer: -1
Type of QuestionsMultiple Choice Questions (MCQs)
Exam ModeOffline (Pen and Paper Test)
Duration3 hours
Language options in NEET11 languages: English, Hindi, Urdu, Telugu, Marathi, Gujarati, Bengali, Oriya, Tamil, Kannada, and Assamese

NEET के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी

  • NTA [NATIONAL TESTING AGENCY] साल में एक बार मई महीने के प्रथम रविवार को NEET का exam आयोजित करता है। 
  • यह एग्जाम ऑफलाइन होता है। 
  • यह exam 17 भाषाओं में होता है l
  • इस एग्जाम का मुख्य उद्देश्य Medical की पढ़ाई करने वाले सभी कैंडिडेट के लिए मेडिकल के एजुकेशन को एक समान बनाना  तथा मेडिकल की पढ़ाई  के लिए प्रतिभावान छात्रों का चयन करना l
  • नीट एग्जाम के 66,000 सीट में से 15 % सीट सरकारी कॉलेज और यूनिवर्सिटी के लिए तथा 85% Seat प्राइवेट कॉलेज के लिए होते है

NEET Exam के लिए Eligibility

  • Candidate को 11th और 12th में  PCB [Physics, Chemistry and Biology] subjects होनी चाहिए। 
  • 12th का वैलिड मार्कशीट होना चाहिए with minimum 50%, 12th के percent में category wise कुछ छूट दी जाती है जो इस प्रकार है।

CONCLUSION [निष्कर्ष]

हमें  उम्मीद है कि इस लेख से आपको NEET से संबंधित  पूरी जानकारी मिल गई होगी। इस लेख को पढ़ने के बाद ,क्या अभी भी आपके मन में कुछ प्रश्न बाकी हैं? यदि हां ,तो हमें अभी कमेंट करके बताएं। All the Best For Your bright Future

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top