क्या आप भी जानना चाहते हैं कि आरएमपी डॉक्टर कैसे बने?, आरएमपी डॉक्टर क्या होता है? तो आपको कहीं और जाने कि जरूरत नहीं, आप एकदम सही जगह पर आए हैं l यहां हम आपको आरएमपी और ग्रामीण डॉक्टर बनने से रिलेटेड ए टू जेड पूरी जानकारी देंगे।
तो फिर देर किस बात की ,चलिए step by step पूरी इंफॉर्मेशन को साथ में लेते हैं।
RMP (आरएमपी) का Full Form
rmp डॉ. के फुल फॉर्म को लेकर काफी मतभेद है ,इसके दो रूप प्रचलित है ,जो इस प्रकार दिए गए है
1. registered medical practitioner
2. ruler medical practitioner
RMP (आरएमपी) क्या है?
Registered medical practitioner kya hai?
वे कैंडिडेट जिन्होंने अपने एम बी बी एस कोर्स कंप्लीट करने के बाद एक एलोपैथिक डॉक्टर के रूप में कार्य शुरू करने के लिए MCI (मेडिकल काउंसिल ऑफ़ इंडिया , जो की मेडिकल की पढ़ाई के लिए तथा एंट्रेंस एग्जाम, सिलेबस बगैरा निर्धारित करता है) से अपना रजिस्ट्रेशन कराता है, फिर उस कैंडिडेट को लाइसेंस मिल जाने के बाद आर एम पी यानी कि रजिस्टर्ड मेडिकल प्रैक्टिशनर कहां जाता है।
चलिए अब रूलर मेडिकल प्रैक्टिशनर के बारे में जानते हैं।
Ruler medical practitioner kya hai?
आमतौर पर वह कैंडिडेट जिसने किसी डॉक्टर के साथ उसके सहायक (असिस्टेंट) के रूप में 3 से 4 साल काम करके हेल्थ केयर एक्टिविटी से जुड़े नॉर्मल ट्रीटमेंट करने का पर्याप्त अनुभव लेने के बाद यदि वह डिसीजन लेता है कि मुझे अपने गांव या फिर किसी लोकल एरिया में इस काम को करके आजीविका कमाना है, तो उन्हें रूलर मेडिकल प्रैक्टिशनर यानी कि आरएमपी डॉक्टर कहां जाएगा।
इस तरह के प्रैक्टिशनर किसी भी संस्था से रजिस्टर्ड नहीं होते ये केवल अपने काम करने के अनुभव पर ही इलाज करते हैं चाहे उनके पास इस काम को करने के लिए हायर एजुकेशन या फिर ग्रेजुएशन हो या ना हो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता फर्क तो केवल काम करने का अनुभव होने न होने से पड़ता है।
चलिए अब जानते हैं कि है RMP डॉक्टर बनने की क्या प्रक्रिया होती है
(RMP) आरएमपी डॉक्टर कैसे बने?
Registered medical practitioner डॉक्टर कैसे बने?
11th &12th में अन्य कंपलसरी सब्जेक्ट के साथ फिजिक्स केमिस्ट्री और बायोलॉजी सब्जेक्ट लेकर पढ़ाई करें।
12th क्लास , मिनिमम 50% अंक के साथ उत्तीर्ण करें।
ट्वेल्थ की पढ़ाई के दौरान आप नीट एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करते रहें।
तथा नीट के ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर ऑनलाइन एंट्रेंस एग्जाम के लिए अप्लाई करें।
यह एंट्रेंस एग्जाम अधिकांशत: मई महीने के प्रथम रविवार को आयोजित होता है।
इस एंट्रेंस एग्जाम को क्रैक करें।
एंट्रेंस एग्जाम को क्रैक कर लेने के बाद एग्जाम में प्राप्त रैंक के बेस पर आपको कॉलेज अलाउट किया जाएगा।
इसके बाद आपको एमबीबीएस जो कि 5.5 वर्ष का कोर्स होता है की पढ़ाई को पूरा करें।
पढ़ाई पूरी करने के बाद एमसीआई में अपना रजिस्ट्रेशन कराएं।
सक्सेसफुली रजिस्टर्ड हो जाने के बाद इस प्रकार आप एक रजिस्टर्ड मेडिकल प्रैक्टिशनर बन जाते हैं।
चलिए अब जानते हैं कि आखिर रूलर मेडिकल प्रैक्टिशनर कैसे बनते हैं
(Ruler medical practitioner) ग्रामीण डॉक्टर कैसे बने?
रूरल मेडिकल प्रैक्टिशनर बनने के लिए केवल एक्सपीरियंस ही महत्वपूर्ण होता है जो कि निम्न steps को फॉलो करके प्राप्त किया जा सकता है।
किसी डॉक्टर के साथ में असिस्टेंट के तौर पर रहे, इसके लिए किसी ऐसे डॉक्टर का पता लगाएं जिसे सहायक (हेल्पर) की जरूरत हो।
डॉक्टर के साथ में रहकर किस बीमारी के लिये कौन सा इंजेक्शन लगाते है, कौन सा टेबलेट देते हैं तथा उस रोग से बचने के लिए क्या सलाह देते ऐसी सभी छोटी-छोटी बातों को ध्यान में रखते रहे।
फिर जैसे जैसे समय बिताता जाएगा आपको ऑटोमेटेकली सब कुछ मालूम होता जाएगा काम करते-करते आपको बेसिक ट्रीटमेंट करना आ जाएगा इसके लिए आपको तब तक लगे रहना है जब तक आप को पर्याप्त अनुभव ना मिल जाए।
इसके बाद जब आपको लगे कि आप बेसिक ट्रीटमेंट करने में माहिर हो गए है तब अपने लोकल एरिया में आकर इस काम को करना शुरू कर सकते हैं।
- आयुर्वेदिक डॉक्टर कैसे बने?
आरएमपी डॉक्टर की सैलरी
इस फील्ड में आपकी कमाई आपके अनुभव पर निर्भर करता है और इसके साथ साथ इस बात पर भी डिपेंड करता है कि आपके किए हुए इलाज से कितने लोगों का स्वास्थ्य ठीक हुआ है इसके बाद यदि यह सब आपके पक्ष में रहा तो इस फील्ड में आपका कैरियर सेट है।
- इंडियन आर्मी में डॉक्टर कैसे बने?
कुछ सामान्य प्रश्न
आरएमपी क्या है ?
Ans. आर एम पी का फुल फॉर्म आमतौर पर रूलर मेडिकल प्रैक्टिशनर है।
आर एम पी डॉक्टर कहां पाए जाते हैं ?
Ans. ये डॉक्टर ग्रामीण क्षेत्र में पाए जाते हैं।
आर एम पी डॉक्टर बनने के लिए कोचिंग और सर्टिफिकेट कैसे लें?
Ans. रूलर मेडिकल प्रैक्टिशनर (आर एम पी) के लिए कोई कोचिंग संस्थान नहीं है और ना ही उसका कोई सर्टिफिकेट मिलता है ये केवल अपने एक्सपीरियंस बेस पर ही इलाज संबंधी काम करते हैं।
आर एम पी डॉक्टर बनने के लिए लीगल प्रैक्टिस कैसे करें ?
Ans. यदि आप आर एम पी की लीगल प्रैक्टिस करना चाहते हैं इसके लिए आपको एम बी बी एस कोर्स करना होगा तब कहीं जाकर आप लीगल प्रैक्टिस करें सकते हैं।
हमें उम्मीद है कि इस लेख को पढ़ने के बाद आपके मन से आरएमपी डॉक्टर बनने और ग्रामीण डॉक्टर कैसे बने से संबंधित सारे डाउट क्लियर हो गए होंगे यदि इसके बावजूद अभी भी आपके मन में कुछ प्रश्न हैं तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं
हमें आपके प्रतिक्रिया का इंतजार रहेगा।
Good luck and all the best for your bright future