आज के इस लेख में हम ओटी टेक्निशियन कैसे बने के बारे में लर्निंग से लेकर earning करने तक की स्टेप बाय स्टेप पूरी और सही जानकारी लेकर आए हैं।
यदि आप भी ot technician बनने की सोच रहे हैं और जानना चाहते हैं कि ओटी टेक्निशियन कैसे बने तो इस लेख को पढ़ने के बाद ओटी टेक्निशियन बनने में आपको बहुत हेल्प मिलेगी।
तो चलिए जानते हैं कि ओटी टेक्निशियन कैसे बनते हैं।लेकिन शुरू करने से पहले ओटी टेक्निशियन के बारे में एक छोटा सा quick intro ले लेते हैं।
OT technician kya hai? | OT full form
ot technician जिसे ऑपरेशन थियेटर टेक्निशियन (opration theater technician) भी कहते हैं, यह हेल्थ केयर के फील्ड में फास्टली growing फील्ड है। जो स्टूडेंट्स ऑपरेशन थिएटर से रिलेटेड कोर्स को कंप्लीट कर लेने के बाद इस फील्ड में अपना काम शुरू कर देते हैं उन्हें ओटी टेक्निशियन (ot technician) कहते हैं ओटी टेक्नीशियन का मुख्य कार्य डॉक्टर की टीम को असिस्ट करना, इमरजेंसी सर्जरी के पूर्व की तैयारी करना , सर्जरी के दौरान डॉक्टर्स को सर्जिकल इंस्ट्रूमेंट देना और सर्जरी के बाद सर्जिकल इंस्ट्रूमेंट की साफ सफाई करना होता है।
अब हम जानेंगे की ओटी टेक्निशियन बनने के लिए कौन-कौन से कोर्स होते हैं।
OT course details in hindi
तो हमारे इंडिया में ओटी टेक्निशियन बनने के लिए तीन फॉर्मेट में कोर्सेज अवेलेबल होते हैं1. बैचलर ऑफ साइंस डिग्री कोर्स2. डिप्लोमा कोर्स3. सर्टिफिकेट कोर्स
इन तीनों के बारे में चलिए अब डिटेल्स में जानते हैं
बैचलर ऑफ साइंस डिग्री कोर्स
ओटी टेक्नीशियन बनने के लिए बीएससी ऑपरेशन थिएटर रिलेटेड बहुत सारे कोर्स होते हैं डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स की तुलना में बीएससी से ओटी टेक्नीशियन की पढ़ाई करना ज्यादा वैल्युएबल माना जाता है क्योंकि इसमें इन दोनों की अपेक्षा ज्यादा डीपली नॉलेज दिया जाता हैयहां पर हमने बीएससी से ओटी टेक्नीशियन की पढ़ाई करने वाले कुछ प्रमुख कोर्स की लिस्ट दी है
- BSc in surgical technology
- BSc in operation theatre technician
- BSc in operation theatre technology
- BSc in operation theatre management
- BSc in operation theatre and anaesthesia management
- BSc in medical technology [operation theatre]
Course duration
बीएससी से ऊपर दिए गए किसी भी कोर्स को करने पर 3 वर्ष का समय लगता है इस 3 वर्ष के दौरान आपको theory के साथ-साथ प्रैक्टिकल का भी पूरा ज्ञान दिया जाएगा
Eligibility criteria
12th passed बीएससी से ओटी टेक्निशियन की पढ़ाई करने के लिए आपके ट्वेल्थ में साइंस स्ट्रीम होने के साथ-साथ 50% मार्क्स होना चाहिए
Age limitइस कोर्स को करने के लिए आपकी उम्र 17 वर्ष या फिर इससे अधिक होनी चाहिए
Admission process
एडमिशन प्रोसेस कॉलेज यूनिवर्सिटी के ऊपर डिपेंड करता है कुछ कॉलेजेस डायरेक्ट एडमिशन लेते हैं तथा कुछ कॉलेजेस एंट्रेंस एग्जाम के बेस पर एडमिशन लेते हैं वे कॉलेजेस जो कि बहुत जाने-माने हैं वह अपना एंट्रेंस एग्जाम खुद कंडक्टर कराते हैं।
इंडियन आर्मी में डॉक्टर कैसे बने, आरएमपी डॉक्टर कैसे बने, आयुर्वेदिक डॉक्टर कैसे बने, होम्योपैथिक डॉक्टर कैसे बने, Veterinary Doctor kaise bane, Eye Doctor कैसे बने।
BSc in operation theatre syllabus
OT technician syllabusबीएससी के 3 साल में आपको निम्नलिखित पाठ्यक्रम पढ़ाए जाएंगे
Year 1 | Year 2 | Year 3 |
Physiology | Medicine Outline | CSSD Procedures |
Biochemistry | Clinical Microbiology | Anesthesia for specialty surgeries |
Principles of Management | Basic Anaesthetic techniques | Basics of Surgery |
Pathology | Applied Anatomy and physiology | Regional anesthetic techniques |
Basics of Computer | Clinical Pharmacology | – |
Anatomy | Principles of Anaesthesia | – |
– | Medical Ethics | – |
BSc in operation theatre, top colleges in India
बीएससी ऑपरेशन थियेटर कोर्स में एडमिशन के लिए बहुत सारे कॉलेजस हैं यहां पर प्रमुख कॉलेज की लिस्ट दी गई है
AIIMS Delhi | Jamia Hamdard, New Delhi |
NIMS University, Jaipur | JIPMER Puducherry |
Desh Bhagat University, Mandi Gobindgarh | Lingaya’s Vidyapeeth, Faridabad |
Vinayaka Missions University, Salem | – |
Advance course after BSc in operation theatre
बीएससी से ऑपरेशन थिएटर की पढ़ाई करने के बाद आप अपनी नॉलेज को और बढ़ाने के लिए
आप इससे मिलते-जुलते कोर्स से एडवांस कोर्स भी कर सकते हैं। जैसे कि M.Sc in operation theatre,anaesthesia technology etc.
Diploma in ot technician
जैसे कि हम जानते हैं बीएससी कोर्स को ज्यादा वैल्युएबल माना जाता है बीएससी की तुलना में डिप्लोमा की वैल्यू कम होती है यह कोर्स उन स्टूडेंट्स के लिए बेस्ट है जो अपना ज्यादा समय न गंवाकर 2 साल के बाद से ही जॉब करना चाहते हैं इस कोर्स कोDOTT यानि कि diploma in operation theatre technician या फिर diploma in operation theatre technique कहते हैं।
Course duration
डिप्लोमा इन ऑपरेशन थिएटर कोर्स की ड्यूरेशन 2 वर्ष होती है।
Eligibility criteria
डिप्लोमा इन ऑपरेशन थियेटर टेक्निशियन कोर्स को करने के लिए 12th पास होना जरूरी है डिप्लोमा इन ऑपरेशन थियेटर टेक्निशियन कोर्स करने के लिए एक कैंडिडेट किसी भी स्ट्रीम से हो सकता है
Admission process
डिप्लोमा कोर्स में भी एडमिशन के लिए बीएससी ऑपरेशन थियेटर टेक्निशियन की तरह ही है यानी कि एंट्रेंस एग्जाम या फिर डायरेक्ट ऐडमिशन
Diploma in operation theatre COURSE syllabus
डिप्लोमा इन ऑपरेशन थिएटर टेक्नीशियन ए के 2 वर्ष के कोर्स में थ्योरी नॉलेज के साथ प्रैक्टिकल का भी भरपूर ज्ञान दिया जाता है इस 2 वर्ष के कोर्स में पढ़ा जाने वाला सिलेबस इस प्रकार है
Year I | Year II |
Anatomy | Equipment’s- Know-how and maintenance of OT Tables, OT. Lights, Diathermy, Sucker Machine etc. |
Physiology | Special Surgeries: Common Operations and Laying of Instrument Trolleys |
Biochemistry | Practical Classes |
Pharmacology | Gynaecology & Obstetrics |
Pathology | Orthopaedic Surgery |
Microbiology | Urology |
Principles and practices of surgery | Paediatric Surgery |
Sterilization, disinfection and waste disposal | CTVS |
Basics of anesthesia & CPR | Plastic Surgery |
Computer and data processing | Neuro Surgery |
– | Ophthalmology |
– | ENT |
Diploma in operation theatre best colleges in India
डिप्लोमा इन ओटी टेक्निशियन के कई सारे कॉलेजेस हैं लेकिन इनमें से टॉप कॉलेजेस की लिस्ट इस प्रकार हैं
Name of Institute | City | Average Fees |
Tech Mahindra SMART Academy for Healthcare, Chandigarh | Mohali | INR 55,000 |
SGT University | Gurgaon | INR 3,00,000 |
Integral University | Lucknow | INR 1,00,000 |
The George Telegraph Training Institute | B.T. Road, Kolkata | INR 2,00,000 |
Parul University | Vadodara | INR 1,65,000 |
Institute of Management Study | Mukundapur, Kolkata | INR 23,800 |
Avadh Institute Of Medical Technologies And Hospital | Lucknow | INR 20,000 |
Certificate ot course
सर्टिफिकेट कोर्स इन ओटी टेक्निशियन की वैल्यू डिप्लोमा इन ओटी टेक्निशियन से कम होती है क्योंकि यह कोर्स काफी शॉट होता है। लेकिन इस कोर्स को करने के बाद कैंडिडेट को हेल्थ केयर प्रोफेशन में एंट्री लेवल जॉब यानी कि हेल्थ केयर सेंटर में छोटा-मोटा काम मिल जाता है।
OT technician Certificate course duration
सर्टिफिकेट कोर्स इन ऑपरेशन थियेटर टेक्नोलॉजी, कोर्स का ड्यूरेशन 6 महीने से लेकर 1 साल तक होता है अधिकांश इंस्टिट्यूट में इस कोर्स ड्यूरेशन 6 महीने होता है
OT technician certificate course eligibility
ओटी टेक्निशियन सर्टिफिकेट कोर्स करने के लिए कैंडिडेट के पास 10th तक के एजुकेशन क्वालीफिकेशन होना चाहिए
Admission process
ओटी टेक्निशियन सर्टिफिकेट कोर्स को करने के लिए एडमिशन प्रोसेस कॉलेज या इंस्टीट्यूट के ऊपर डिपेंड करता है कुछ कॉलेज डायरेक्ट एडमिशन लेते हैं और कुछ कॉलेज एंट्रेंस एग्जाम बेस एडमिशन लेते हैं
OT technician certificate course syllabus
OT technician certificate course institute
Pragyan International University – PIU,Ranchi, Jharkhand
Index Medical College Hospital and Research Centre,Indore, Madhya Pradesh
Chengalpattu Medical College , Kanchipuram, Tamil Nadu Atal Bihari Vajpayee Paramedical and Health Scienc , Agra, Uttar Pradesh
NOTE- आप अपनी सुविधा और समय के अनुसार ऊपर दिए गए तीनों में से किसी भी कोर्स को चुन सकते हैं
Skill for OT technician
इस फील्ड में सफल होने के लिए ओटी टेक्नीशियन की एजुकेशन होने के साथ आपके पासकुछ बेसिक स्किल्स का होना बहुत जरूरी है जैसे कि स्पीकिंग स्किल, इक्विपमेंट स्किल, लिसनिंग स्किल आदि। ऑपरेशन ऑपरेशन थिएटर में काम करते वक्त आपको यह सारी स्किल्स की जरूरत पड़ेगी यदि आपके पास यही स्किन नहीं है तो आप इन्हें अभी से सीखना शुरू कर सकते हैं जो कि आपके लिए बेहतर साबित होगा इसके अलावा आपके पास निम्नलिखित सॉफ्ट स्किल होना चाहिए
Observation skillHand on experiment with equipmentCommunication skill
इनके साथ ही आपको एरिया स्पेशलाइजेशन के बारे में भी जानकारी रखनी होगी और आप रिस्पांस देने में भी फास्ट हों।
OT technician बनने के फायदे
यह कोर्स आपको सर्जिकल पेशेंट की केयर करना सिखाता है और साथ ही साथ ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर्स को असिस्ट करना भी सिखाता है
ओटी टेक्नीशियन के बीएससी डिप्लोमा या फिर सर्टिफिकेट कोर्स करने के बाद एडवांस कोर्स को भी कर सकते हैं जैसे कि बीएससी के बाद एमएससी इन ऑपरेशन थियेटर टेक्निशियन, डिप्लोमा के बाद बीएससी इन ऑपरेशन थियेटर टेक्निशियन,सर्टिफिकेट कोर्स करने के बाद आप डिप्लोमा इन ऑपरेशन थियेटर टेक्निशियन कोर्स भी कर सकते हैं।
स्कोर स्कोर कंप्लीट करने के बाद आप ऑपरेशन थिएटर में वर्कर सकते हैं या फिर अदर हेल्थ केयर सेंटर को भी ज्वाइन कर सकते हैं।
Career option in OT technician
ओटी टेक्नीशियन के किसी भी पोस्ट चाहे वह बीएससी हो डिप्लोमा हो या फिर सर्टिफिकेट कोर्स करने के बाद आपके एजुकेशन लेवल के अनुसार बेस्ट जॉब मिल जाती हैयहां हम डिप्लोमा इन ओटी और बीएससी इन ओटी के लिए कैरियर ऑप्शन बता रहे हैंOT technicianOT assistantLab technicianInstructure and lecturerAnaesthesia consultor
Top OT technician recruitment company
ओटी टेक्नीशियन का कोर्स कंप्लीट करने के बाद अलग-अलग कंपनी में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं तो मुख्य रूप से ओटी टेक्नीशियन की भर्ती लेने वाली कंपनियां इस प्रकार हैंManipal hospitalNew DelhiAIIMSDr LH Hiranandani hospitalBombay hospital and medicalResearch centreFortis hospital
Top job area
ओटी टेक्निशियन कोर्स कंप्लीट करने के बाद कैंडीडेट्स निम्नलिखित एरिया में जॉब कर सकते हैं और अपना कैरियर सेट कर सकते हैंHospitalEmergency centreNursing HomePrivate laboratoriesBlood bank and doctor officeGovernment sector
Conclusion
हेल्थ सेक्टर एक ऐसा फील्ड है जो हमेशा ग्रो होता रहता है आए दिन नए-नए हॉस्पिटल बनते रहते हैं जिनमें डॉक्टर्स के साथ-साथ ओटी टेक्नीशियन की भी जरूरत होती है इसलिए इस फील्ड में ओटी टेक्नीशियन के लिए हमेशा जॉब के अवसर खुले रहते हैंहमें आशा है कि इस लेख को पढ़ने के बाद आपको ओटी टेक्निशियन कैसे बने, ओटी टेक्नीशियन बनने के लिए कौन-कौन से कोर्स होते हैं बेस्ट कॉलेज ,बेस्ट कोर्स सब कुछ अच्छे से समझ में आ गया होगाइस लेख को पढ़ने के बाद भी आपके मन में कोई भी प्रश्न है, तो आप हमें कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं
एक अंतिम बात ,यदि आप सचमुच एक ओटी टेक्निशियन बनना चाहते हैं तो यह कड़वा सच याद रखिएगा किसपने वे सच नहीं होते जो सोते वक्त देखे जाते हैं, सपने तो वे सच होते हैं जिनके लिए आप सोना छोड़ देते हैं।