क्या आप भी एक Civil Engineer बनने का सपना देखते हैं? और अपने इस सपने को पूरा करके इस फील्ड में कैरियर सेट करना चाहते हैं?
यदि आपका उत्तर है: हां।
तब यह लेख 100% आपके लिए ही है, क्योंकि इस लेख में हम आपके सपने को हकीकत में बदलने के लिए (Civil Engineer Kaise Bane) पढ़ाई करने से लेकर जॉब के बाद कमाई करने तक की पूरी जानकारी लेकर आए हैं।
तो देर किस बात की, चलिए आपके सपने को पूरा करने के लिए सभी important information को स्टेप बाय स्टेप जानते हैं ।
इससे पहले कि हम शुरू करें क्या आप जानते हैं कि Civil Engineer क्या है? आखिर सिविल इंजीनियर किसे कहते हैं, यदि नहीं जानते, तो चलिए साथ में जानते हैं।
Civil Engineering क्या है?
सरल शब्दों में कहा जाए तो यह इंजीनियरिंग की एक ऐसी शाखा है जिसमें Civil Engineer बड़ी बड़ी बिल्डिंग, ब्रिज, और एयरपोर्ट आदि निर्माण कार्य को एक निश्चित प्लानिंग के साथ करते हैं।
हमने सिविल इंजीनियर के बारे में तो जान लिया लेकिन Civil Engineer के कितने प्रकार होते हैं चलिए इसकी जानकारी भी ले लेते हैं ताकि आपका विजन क्लियर हो जाए कि आपको कौन सा सिविल इंजीनियर बनना है।
सिविल इंजीनियर के प्रकार (types of civil engineer)
जूनियर सिविल इंजीनियर (junior civil engineer)
यदि आप 10th के बाद है सिविल इंजीनियर बनते हैं तब आपको जूनियर सिविल इंजीनियर कहा जाएगा।
सीनियर सिविल इंजीनियर (senior sivil engineer)
लेकिन यदि आप ट्वेल्थ के बाद सिविल इंजीनियर बनते हैं तब आपको सीनियर सिविल इंजीनियर कहां जाएगा।
civil engineer kaise bane – सिविल इंजीनियर कैसे बने
सिविल इंजीनियर बनने के लिए आपके पास दो विकल्प हैं पहला 10th के बाद और दूसरा 12th के बाद।
लेकिन अब प्रश्न उठता है कि 10th के बाद या फिर ट्वेल्थ के बाद Civil Engineer बनने के लिए कौन से कोर्स करने पड़ते हैं?
10th के बाद civil engineer kaise bane?
यदि आप सीधे दसवीं के बाद सिविल इंजीनियर बनना चाहते हैं तो इसके लिए आपको डिप्लोमा इन सिविल इंजीनियर (Diploma in civil engineering) कोर्स करना होगा। इस कोर्स की ड्यूरेसन कुल 3 वर्ष की होती है।
12th के बाद civil engineer kaise bane?
लेकिन यदि आप ट्वेल्थ के बाद सिविल इंजीनियर बनना चाहे तो इसके लिए आपको B.TECH, B.E. जैसे Bachelor कोर्सेस से सिविल इंजीनियर की पढ़ाई करनी होगी।बैचलर कोर्स की duration 4 वर्ष की होती है।
10th के बाद सिविल इंजीनियर बनने के लिए योग्यता
यदि आपको दसवीं के बाद सिविल इंजीनियर बनना चाहते हैं तो आपके पास निम्नलिखित योग्यता होनी चाहिए।
1. आपने किसी मान्यता प्राप्त[recognised] बोर्ड से 10th पास किया हो
2.आपके 10th में मिनिमम 50% से 60% अंक होने चाहिए।
यह तो बात रही दसवीं के बाद Civil engineer banne ke liye एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया कीl यदि आप ट्वेल्थ के बाद सिविल इंजीनियर बनना चाहे तो इसके लिए क्या योग्यता होनी चाहिए , चलिए इसे भी जानते हैं
12th के बाद सिविल इंजीनियर बनने के लिए योग्यता
1. आपने 12th की पढ़ाई फिजिक्स केमिस्ट्री और मैथ सब्जेक्ट से की हो।
2.आपने किसी रिकॉग्नाइज्ड बोर्ड से ट्वेल्थ मिनिमम 50% से 60% के साथ पास किया हो
Entrance exam For Civil Engineering College
चाहे आप दसवीं के बाद डिप्लोमा कोर्स करके सिविल इंजीनियर बनना चाहते हो या फिर 12वीं के बाद बैचलर कोर्सेज करके civil engineer बनना चाहते हैं, दोनों ही विकल्प में आपको एंट्रेंस एग्जाम देना होगा तो चलिए दोनों के लिए होने वाले एंट्रेंस एग्जाम को जानते हैं।
डिप्लोमा कोर्स करने के लिए एंट्रेंस एग्जाम
DELHI CET
AP JEE
MP PPT
बैचलर कोर्स करने के लिए एंट्रेंस एग्जाम
JEE Main
JEE Advanced
BITSAT
SRMJEEE
COMEDK
NOTE : कुछ कॉलेज बोर्ड एग्जाम में प्राप्त मार्क के बेस पर भी एडमिशन लेते हैं।
अब चलिए जानते हैं कि डिप्लोमा कोर्स के 3 साल और बैचलर कोर्स के 4 साल में क्या-क्या पढ़ाया जाता है
diploma In Civil Engineering Syllabus

Civil Engineering Bachelor course syllabus




More Career Options:
- Eye Doctor कैसे बने?
- इंडियन आर्मी में डॉक्टर कैसे बने?
- होम्योपैथिक डॉक्टर कैसे बने?
- आयुर्वेदिक डॉक्टर कैसे बने?
- Veterinary Doctor kaise bane?
- आरएमपी और ग्रामीण डॉक्टर कैसे बने?
- सरकारी टीचर कैसे बने?
- OT Technicion kaise bane?
civil engineer course इंटर्नशिप
अपने कोर्स को पूरा करने के बाद आपको इंटर्नशिप के लिए भेजा जाता है जिसमें डिप्लोमा या बैचलर कोर्स में पढ़ी गई जानकारी का प्रैक्टिकल नॉलेज दिया जाता है
इस दौरान आपको कई सिविल इंजीनियर लेक्चरर या फिर प्रोजेक्ट इंजीनियर जैसे स्पेशलिस्ट से फेस टू फेस बातचीत एवं इस फील्ड में मिले उनके अनुभव से आपको रूबरू होने का अवसर मिलेगा
लाइसेंस लिए अप्लाई
अपना कोर्स कंप्लीट करने के बाद आपको अपना रजिस्ट्रेशन के लिए अप्लाई करना होता है जिसके बाद आप एक प्रमाणित civil engineer बन जाते हैं इसके बाद आपको बिल्डिंग्स ब्रिज आदि बनाने का लाइसेंस मिल जाता है।
डिप्लोमा या बैचलर कोर्स की पढ़ाई को करने के लिए आपकी मेहनत के साथ-साथ आपके सही स्टडी मैटेरियल का भी महत्वपूर्ण रोल होता है कि आपका पुस्तक किस प्रकार का है टॉप अंडरस्टैंडिंग आर गुड अंडरस्टैंडिंग सब कुछ आसानी से समझ में आ जाने के लिए हमने यहां पर कुछ बेस्ट बुक की सूची दी है।
बेस्ट बुक्स फॉर डिप्लोमा कोर्स

बेस्ट बुक्स फॉर बैचलर कोर्स

सिलेबस, बेस्ट बुक्स आदि के बारे में जानकारी लेने के बाद चलिए जानते हैं कि डिप्लोमा या बैचलर कोर्स को करने के लिए बेस्ट कॉलेजेस कौन से हैं।
बेस्ट कॉलेज फॉर डिप्लोमा कोर्स

बेस्ट कॉलेज फॉर बैचलर कोर्स

अब बारी आती है यह जानने की Junior या फिर senior civil engineer बनने के लिए क्या-क्या स्किल्स होना चाहिए
Requared skills for civil engineer
- Technical skill
- Project management skill
- Creativity skill ll
- Problem solving skill
- Drawing skill
- Planning skill
- Patience
अगर आपके पास इनमें से कुछ स्किल्स नहीं हैं तो उनका प्रैक्टिस कीजिए और उन्हें सीखिए क्योंकि कोर्स पूरा होने के बाद आपके सिविल इंजीनियरिंग सर्टिफिकेट से काम नहीं कराया जाएगा बल्कि आपसे कराया जाएगा और आप इस काम को तभी कर पाएंगे जब आपके पास ये स्किल्स होंगे।
सिविल इंजीनियर के पद (post of civil engineer)
civil engineer में निम्नलिखित पोस्ट होते हैं
- सुपरवाइजर
- टेक्नीशियन
- असिस्टेंट इंजीनियर
- प्रोजेक्ट इंजीनियर
civil engineer की भर्ती करने वाले टॉप कंपनियां

सिविल इंजीनियर की सैलरी
एक सिविल इंजीनियर की सैलरी प्राइवेट सेक्टर में 20000 से ₹30000 तक होती है वही गवर्नमेंट सेक्टर में यह सैलरी ₹40000 पर मंथ से स्टार्ट होती है।
Conclusion
अब आपको सिविल इंजीनियर कैसे बने (civil engineer kaise bane) की पूरी जानकारी मिल गई होगी।
लेकिन अभी भी आपके मन में कोई सवाल है तो आप आप comment करके पूंछ सकते हैं, आपके सवाल के हिसाब से इस आर्टिकल को अपडेट कर दिया जायेगा।
thankyou