डी फार्मा क्या है? 2025 पूरी जानकारी

 12th के  बाद student career को लेकर काफी  कन्फ़्युजन  मे होते है, खासकर साइन्स स्ट्रीम के student इस confusion की वजह है 12th के बाद अनेक तरह के courses का होना l 

इन courses मे से कौन सा  कोर्स को करे , कौन से कोर्स को नहीं, students को यही समझ मे नहीं आता है और न समझ आने का कारण है ,परटिक्युलर कोर्स के बारे मे knowlege की कमी l

इसीलिए हम इसी कमी को दूर करने के लिए आज हम इन्ही कौर्सों मे से एक D . Pharma के बारे मे बात करने वाले है कि D Pharma kya hai ,इस course को करने के बाद इसमे क्या career स्कोप है , यदि career scope बढ़िया है तो फिर इस कोर्स को करने के लिए क्या eligibity होनी चाहिए ……….. आदि l 

यदि आप भी D Pharma से जुड़े ऐसे सभी सवालो के जवाब जानना चाहते है ,तो इसके लिए  हमारे साथ लास्ट तक बने रहिए 

तो सबसे पहले शुरुवात करते है D Pharma से , आखिर ये है क्या ?

Table of Contents

डी फार्मा क्या है?

  • D Pharma का फुल फॉर्म है diploma in pharmacy यह 2 साल का डिप्लोमा कोर्स होता है। 
  • यह कोर्स ऐसे  स्टूडेंट्स के लिए बेस्ट है, जो pharmacy साइंस के बेसिक एजुकेशन को कम समय में लेना चाहते हैं । इस कोर्स को करने के बाद स्टूडेंट के पास कैरियर सेट करने के लिए गवर्नमेंट या प्राइवेट जॉब,साइंटिस्ट ऑफिसर, सेल्फ क्लीनिक जैसे  बहुत सारे रास्ते खुल जाते हैं।

यदि आप भी इस कोर्स को करके इस फील्ड में अपना कैरियर सेट करना चाहते हैं, तो चलिए जानते हैं कि इस कोर्स को करने के लिए क्या eligibility होनी चाहिए

डी फार्मा के लिए योग्यता

  • Science stream: इस कोर्स को करने के लिए आपके 10+2 (12th) में साइंस स्ट्रीम [फिजिक्स, केमिस्ट्री  और बायोलॉजी] होना चाहिए ।
  • Minimum marks: साइंस स्ट्रीम होने के साथ ही आप ट्वेल्थ  मिनिमम 50% मार्क्स के साथ किसी रिकॉग्नाइज्ड बोर्ड से पास आउट हो
  • Age limit: कॉलेज में एडमिशन लेते समय आपका  उम्र 17 वर्ष या फिर से अधिक होनी चाहिए।

यहां तक हमने जाना कि डी फार्मा कोर्स क्या है इसके लिए क्या एलिजिबिलिटी होने चाहिए। चलिए अब इसके आगे का प्रोसेस भी स्टेप बाय स्टेप साथ में जानते हैं

डी फार्मा में एडमिशन कैसे लें?

किसी भी कॉलेज या यूनिवर्सिटी में एडमिशन प्रोसेस, एंट्रेंस एग्जाम या फिर विदाउट एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर होता है।चलिए एक-एक करके इनके बारे में डिटेल में जानते हैं

1. entrance exam based admission

इस प्रकार का एडमिशन प्रोसेस  कुछ जाने-माने इंस्टिट्यूट में होता है। ये  एंट्रेंस एग्जाम थोड़ी कठिन होते है जिसमें केवल प्रतिभाशाली छात्र ही सिलेक्ट हो पाते हैं।

एंट्रेंस एग्जाम 2 लेवल पर होते हैं इंडिया लेवल और स्टेट लेवल। 

पहले बात करते हैं इंडिया लेवल के एग्जाम की

इंडिया लेवल एंट्रेंस एग्जाम वे एग्जाम जिनमें  सभी राज्यों के स्टूडेंट्स पार्टिसिपेट कर सकते हैं, इंडिया लेवल या फिर नेशनल लेवल के एंट्रेंस एग्जाम कहलाते हैं। जैसे कि NEET

स्टेट लेवल एग्जाम वे एंट्रेंस एग्जाम एग्जाम जिनमें केवल उसी राज्य से बिलॉन्ग करने वाले स्टूडेंट्स पार्टिसिपेट कर सकते हैं ,जिस राज्य के वे निवासी हैं। ऐसे एग्जाम को स्टेट लेवल का एंट्रेंस एग्जाम कहते हैं। 

डी फार्मा के लिए Entance Exam

स्टेट लेवल पर आयोजित होने वाले एंट्रेंस एग्जाम निम्नलिखित हैं

  • WBJEE    [West Bengal joint entrance examination]
  • OJEE      [Orissa joint entrance examination]
  • RUSH     [Rajasthan University of health science]
  • GUJ CET    [Gujarat common entrance test]
  • UPSEE       [Uttar Pradesh state entrance examination]
  • MHT CET    [Maharashtra common entrance test]
  • K CET        [Karnataka common entrance test]
  • Goa CET    [Goa common entrance test]
NOTE: हमारा आप को यही सलाह है कि आप स्टेट लेवल के एंट्रेंंस एग्जाम में पार्टिसिपेट करें। क्योंंकि इनमें कंपटीशन कम होता हैैैै और एंट्रेंस एग्जाम को क्वालीफाई कर सकने केे चांसेस ज्यादा होते हैं।

How to participate in entrance exam

  • Registration: जिस भी कॉलेज में आप एडमिशन लेना चाहते हैं उस कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर आप एंट्रेंस एग्जाम के लिए खुद को रजिस्टर करने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरे, आवश्यक डॉक्यूमेंट अपलोड करें तथा एग्जाम के लिए एप्लीकेशन फीस जमा करें।
  • Download admit card: रजिस्ट्रेशन डेट निकल जाने के कुछ दिन बाद कॉलेज के ऑफिशियल वेबसाइट में एडमिट कार्ड अवेलेबल हो जाएगा जिसे आप रजिस्ट्रेशन के टाइम में मिले इनरोलमेंट नंबर और पासवर्ड डालकर डाउनलोड कर सकेंगे।

2. without entrance exam based admission

कुछ कॉलेज बिना एंट्रेंस एग्जाम के ही एडमिशन लेते हैं यह एडमिशन मेरिट देश पर होता है यानी कि आपके कॉलेज में प्राप्त अंकों के आधार पर एडमिशन लिया जाता है इन कॉलेज की जानकारी आपको कॉलेज में पढ़ने वाले बड़े भाई या बहन से मिल जाएगी।

चलिए अब जानते हैं कि एंट्रेंस एग्जाम में पार्टिसिपेट कैसे करें अथवा विदाउट एंट्रेंस एग्जाम कैसे ऐडमिशन ले। 

Entrance exam preparation

एंट्रेंस एग्जाम के लिए आपको पहले से ही तैयारी शुरू कर देनी है इसके लिए आप प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर देख सकते हैं तथा ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर मॉक टेस्ट भी दे सकते हैं और अपनी तैयारी का लेवल चेक कर सकते हैं

exam: एग्जाम डेट के दिन अपने एडमिट कार्ड के साथ एग्जाम हॉल में जाएं और एग्जाम दे

Result: एग्जाम होने के एक-दो हफ्ते के अंदर ऑफिशियल वेबसाइट में रिजल्ट डिक्लेअर कर दिए जाएंगे वहां जाकर आप रिजल्ट चेक कर सकते हैं

Counselling and admission

जो स्टूडेंट्स एंट्रेंस एग्जाम में पास हो जाएंगे उनका काउंसलिंग होगा और इस प्रकार एडमिशन की प्रक्रिया पूरी हो जाती है

अब हम बात करेंगे कि विदाउट एंट्रेंस एग्जाम एडमिशन कैसे लें इसके लिए क्या प्रोसेस होती है

Good marks: 12th में आपके कम से कम 50%से60% मार्क्स होने चाहिए जिससे आपका नाम मेरिट लिस्ट में आ जाए

Apply for registration: जिस भी कॉलेज में आप विदाउट एंट्रेंस एग्जाम एडमिशन लेना चाहते हैं उस कॉलेज के लिए इनके ऑफिशियल वेबसाइट में डी फार्मा कोर्स के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरे, ट्वेल्थ मार्कशीट एंड फोटो अपलोड करें तथा एप्लीकेशन फीस पे करें।

Wait for merit list: रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद मेरिट लिस्ट जारी होने का इंतजार करें

Result: मेरिट लिस्ट का डेट डिक्लेअर हो जाने के बाद ऑफिशियल वेबसाइट मैं जाकर मेरिट लिस्ट में अपना नाम चेक करने के लिए रजिस्ट्रेशन के टाइम पर मिले इनरोलमेंट नंबर और पासवर्ड को डालें।

Submit documents: यदि आपका नाम मेरिट लिस्ट में आ जाए तो फिर अपने सारे डाक्यूमेंट्स टी सी मार्कशीट फोटोकॉपी, पासपोर्ट साइज फोटो आदि सारे डाक्यूमेंट्स को लेकर कॉलेज में सबमिट करने जाएं इसके लिए एक फिक्स डेट पर कॉलेज की तरफ से आपको बुलाया जाएगा।

इस प्रकार विदाउट एंट्रेंस एग्जाम के डी फार्मा कोर्स में आपका एडमिशन हो जाता है।

एन डी फार्मा में एडमिशन हो जाने के बाद चलिए इसके सिलेबस के बारे में भी जानकारी ले लेते हैं

डी फार्मा सिलेबस

डी फार्मा के 2 साल में फार्मेसी से रिलेटेड  theory के साथ-साथ प्रैक्टिकल का भरपूर नॉलेज दिया जाता है इसके  2 वर्ष में पढ़ाए जाने वाले कोर्स का सिलेबस इस प्रकार है

1st Year syllabus2nd Year syllabus 
Pharmaceutical Chemistry 1Pharmaceutical Chemistry 2
Biochemistry Clinical PathologyAntibiotics
Human Anatomy PhysiologyHypnotics
Health Education Community PharmacyPharmacology and Toxicology
Pharmaceutical Jurisprudence
Drug Store Business Management
Hospital Clinical Pharmacy

Best books for d Pharma syllabus

कहते हैं कि Best knowledge comes from best book यानी कि श्रेष्ठ ज्ञान श्रेष्ठ पुस्तकों से ही मिलता है

इसलिए यहां पर हमने आपके लिए कुछ बेस्ट बुक्स की लिस्ट दी है जो आपके डी फार्मा के कोर्स को बेस्ट बनाएगी।

Name of the booksAuthors
Pharmacognosy IS.B. Gokhale, A.P. Purohit, Dr. C.K. Kokate
Pharmacognosy IIS.B. Gokhale, A.P. Purohit, Dr. C.K. Kokate
Pharmaceutical JurisprudenceS.Chandak
Drug DesignDr. V.M. Kulkarni, Dr. K.G. Bothara
Basic Pharmacology and PharmacotherapeuticsDr. S.K. Naik
Compilation of Selected Herbal DrugsD.G. Baheti, M.G. Kalaskar
Pharmaceutical Inorganic ChemistryDr. K.G. Bothara
Fundamentals of PharmacologyDr. K.G. Bothara, Dr. K.K. Bothara

डी फार्मा के लिए College

S. No.Name of the University/ College Average Fees
1Jamia Hamdard University, New DelhiINR 80,000
2MCOPS, ManipalINR 60,000
3JSS College of Pharmacy, UdagamandalamINR 55,400
4Annamalai University, ChidambaramINR 16,380
5SPPSPTM, MumbaiINR 1,21,500
6MAHE, ManipalINR 55,000
7DIPSAR, New DelhiINR 12,085
8Chitkara University, PatialaINR 1,32,000
9Integral University, LucknowINR 80,000
10Galgotias University, Greater NoidaINR 1,10,000

डी फार्मा की फीस कितनी है?

यदि आप सरकारी कॉलेज से डी फार्मा करना चाहते हैं तो आपको 1 साल के 5,000 रुपये से 25,000 रूपये तक लग सकते हैं, तो जैसा कि आपको पता है कि डी फार्मा 2 साल का कोर्स है तो आपको औसतन 10,000 रुपये से लेकर 50,000 रुपये तक लग सकता है। और यदि आप प्राइवेट कॉलेज से डी फार्मा कोर्स करते हो तो आपको एक साल का 50,000 रूपये से लेकर 2,50,000 रुपये तक खर्च हो सकता है मतलब कि प्राइवेट कॉलेज से डी फार्मा कोर्स करने के लिए 2 साल का फीस 1,00,000 रुपये से 5,00,000 रुपये तक लग सकता है।

डी फार्मा के बाद क्या करें?

डी फार्मा कोर्स को कंप्लीट करने के बाद यदि आप अपने नॉलेज को और बढ़ाना चाहे, इस फील्ड के बारे में और गहरी जानकारी  लेना चाहे  तो इसके के लिए आप B Pharma M Pharma और Pharma D जैसे एडवांस कोर्से भी कर सकते हैं

Career opportunity after d Pharma

मेडिकल एक ऐसा फील्ड है, जिसमें मेडिकल ग्रैजुएट्स के लिए जॉब की भरमार लगी होती है D Pharma   कोर्स कंप्लीट करने के बाद  कैंडिडेट्स के लिए बहुत सारे रास्ते खुल जाते हैं जहां से वह अपना कैरियर सेट कर सकते हैं यहां पर कुछ कैरियर ऑप्शन दिए गए हैं

  • Government hospital
  • Private hospital
  • Own clinics
  • Pharmaceutical firm
  • Sales and marketing
  • Other job opportuniy

डी फार्मा करने के बाद नौकरी

  • डी फार्मा कोर्स कर लेने के बाद आपके पास जॉब की भरमार लगी होती है आपको जॉब के लिए भटकना नही पड़ता । आप ये नौकरियों मे से कोई सा भी कर सकते है –
  • pharmasist
  • science oficer
  • Research officer
  • pathology lab scientist
  • product excutive etc

इन सबके अलावा कैंडिडेट चाहे तो रिसर्च ऑफिसर ,  रिसर्च एंड डेवलपमेंट ,पैथोलॉजिकल लैब्स साइंटिस्ट या फिर फार्मासिस्ट बन सकते हैं।

डी फार्मा के बाद सैलरी

डी फार्मा कोर्स कंप्लीट ,कैंडिडेट की सैलरी उसके अनुभव के साथ सीखे हुए नॉलेज पर निर्भर करती है यहां पर हमने अलग-अलग जॉब पोजीशन के अनुसार सालाना सैलरी का विवरण दिया है जो इस प्रकार हैं-

No.      Job PositionAvg.Salary (INR)
1      Pharmacist1,99,000
2      Scientific Officer6,47,000
3    Production Executive3,42,000
4    Medical Transcriptionist2,42,000
5    Analytical Chemist4,30,000
6    Pathological Lab Scientist3,25,000
7    Research & Development Executive5,67,000
8    Research Officer3,20,000

डी फार्मा करने के फायदे

  • मेडिकल फील्ड की बेसिक education 2 साल के कम समय और कम खर्चे मे मिल जाती है ।
  • डी फार्मा एक ऐसा कोर्स है जिसे कर लेने के बाद आप सरकारी या प्राइवेट जॉब कर सकते है या फिर अपना खुद का क्लीनिक भी खोल सकते है ।
  • इस फील्ड मे आपकी सैलरी आपके अनुभव के साथ बढ़ती रहती है यानि की आपको ग्रोविंग इन्कम मिलता है ।

अधिकतर पूछे जाने वाले सवाल

डी फार्मा क्या है?

Ans :- यह एक 2 साल का डिप्लोमा कोर्स है और यह कोर्स ऐसे  स्टूडेंट्स के लिए बेस्ट है ,जो pharmacy साइंस के बेसिक एजुकेशन को कम समय में लेना चाहते हैं । इस कोर्स को करने के बाद स्टूडेंट के पास कैरियर सेट करने के लिए गवर्नमेंट या प्राइवेट जॉब ,साइंटिस्ट ऑफिसर ,सेल्फ क्लीनिक जैसे  बहुत सारे रास्ते खुल जाते हैं।

डी फार्मा का फुल फॉर्म क्या है?

Ans :- D Pharma का फुल फॉर्म है diploma in pharmacy

डी फार्मा के लिए योग्यता क्या है?

Ans :- इस कोर्स को करने के लिए आपके 10+2 (12th) में साइंस स्ट्रीम
साइंस स्ट्रीम होने के साथ ही आप ट्वेल्थ  मिनिमम 50% मार्क्स के साथ किसी रिकॉग्नाइज्ड बोर्ड से पास आउट हो
कॉलेज में एडमिशन लेते समय आपका  उम्र 17 वर्ष या फिर से अधिक होनी चाहिए।

डी फार्मा कैसे करें ?

Ans :- d pharma का कोर्स करने के लिए आपको एंट्रैन्स exam के लक्ष्मण रेखा को पार करना होगा । इस एंट्रैन्स exam के लिए आपके पास ये योग्यताएँ होनी चाहिए –
1 साइन्स स्ट्रीम से 12th पास हों ।
2. 12 th मे आपके मिनिमम 50%अंक हों ।
3. आपकी उम्र 17 वर्ष या फिर इससे अधिक होनी चाहिए ।

डी फार्मा की फीस कितनी है?

Ans :- d pharma course की फीस collage के उपर depend करता है कि वह collage किस तरह का है । सरकारी है या प्राइवेट

डी फार्मा करने के फायदे क्या है?

Ans :- डी . फार्मा . कोर्स करने के फायदे –
1 मेडिकल फील्ड की बेसिक education 2 साल के कम समय और कम खर्चे मे मिल जाती है ।
डी फार्मा एक ऐसा कोर्स है जिसे कर लेने के बाद आप सरकारी या प्राइवेट जॉब कर सकते है या फिर अपना खुद का क्लीनिक भी खोल सकते है ।
3 . इस फील्ड मे आपकी सैलरी आपके अनुभव के साथ बढ़ती रहती है यानि की आपको ग्रोविंग इन्कम मिलता है ।

डी फार्मा करने के बाद नौकरी

Ans :- डी फार्मा कोर्स कर लेने के बाद आपके पास जॉब की भरमार लगी होती है आपको जॉब के लिए भटकना नही पड़ता । आप ये नौकरियों मे से कोई सा भी कर सकते है –
1 pharmasist
2 science oficer
3 Research officer
4 pathology lab scientist
5 product excutive etc

डी फार्मा के बाद सैलरी

Ans :- इस फील्ड में एवरेज सैलेरी ₹300000 सालाना होती है प्राइवेट सेक्टर में यह सैलरी अनुभव के आधार पर कम ज्यादा हो सकती हैं जैसे-जैसे काम करने का अनुभव बढ़ता जाता है सैलरी भी उसी के अनुसार बढ़ती जाती है।

डी फार्मा कितने साल का होता है?

यह कोर्स 2 साल का होता है ।

डी फार्मा में एडमिशन कब होता है?

12th exam होने के दो – चार सप्ताह बाद सभी collage admission process के लिए date announce करते है ।

डी फार्मा में एडमिशन कैसे लें?

Ans :- डी फार्मा मे एड्मिशन लेने के लिए निम्न स्टेप फॉलो करे –
1 12th क्लास साइन्स स्ट्रीम से पास करे
2 आपके 12 th मे minmum 50 % अंक होने चाहिए ।
3 आपकी आयु 17 वर्ष या फिर इससे अधिक होनी चाहिए ।
4 किसे अच्छे collage मे admission लेने एड्मिशन लेने के लिए entrance exam पास करे ।

डी फार्मा की तैयारी कैसे करें?

Ans :- डी फार्मा की तैयारी ऐसे करे –
1.पिछले 2 -3 साल पुराना पेपर सॉल्व करने की कोशिश करे । इससे आपको आने वाले question का आइडिया लग जाएगा ।
2. आप 12th से इसकी तैयारी शुरू कर दे क्योकि अधिकांश प्रश्न 12th syllbus से ही पूछें जाते है ऐसा करने से आपके सफलता के chances बढ़ जाएँगे । इसके साथ ही ऐसा करने से आपको 2 फायदे है एक तो आपके 12th मे अच्छे अंक आ जाएगे और दूसरा आप entrance exam के लिए भी तैयार हो जाएगे ।

डी फार्मा के बाद क्या करें?

Ans :- डी फार्मा कोर्स को कंप्लीट करने के बाद यदि आप अपने नॉलेज को और बढ़ाना चाहे, इस फील्ड के बारे में और गहरी जानकारी  लेना चाहे  तो इसके के लिए आप B Pharma M Pharma और Pharma D जैसे एडवांस कोर्से भी कर सकते हैं

Conclusion

डी फार्मा कोर्स स्टूडेंट्स को फार्मास्यूटिकल साइंस का फंडामेंटल नॉलेज देता है जिसका मुख्य उद्देश्य स्टूडेंट मरीज की समस्त जानकारी के आधार पर मरीज की समस्या को देखकर  ड्रग[दवाइयां के] डोज के  कैलकुलेशन को समझना ।

हमें आशा है कि इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको डी फार्मा से रिलेटेड पूरी जानकारी मिल गई होगी।

यदि आपके मन में डी फार्मा कोर्स को लेकर अभी  भी कोई शंका हो, तो आप हमें कमेंट बॉक्स के माध्यम से बताएं।

इसी के साथ गुड बाय टेक केयर & all the best for your ,  D Pharma course and future

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top