आज का यह लेख उन लोगों के लिए बहुत Knowledgeable होने वाली है जो यह जानना चाहते हैं कि MBBS क्या है? MBBS के लिए क्या Eligibility होनी चाहिए? MBBS कैसे करें? MBBS के लिए Best College कौन से हैं?
आज के इस लेख में हम MBBS से Related सारे टॉपिक को कवर करने वाले हैं।
कहते हैं अधूरा ज्ञान खतरनाक होता है “A LITTLE KNOWLEDGE IS A DANGEROUS THING” इसलिए ,आपको हमारे साथ MBBS की पूरी जानकारी के लिए लास्ट तक बने रहना होगा। तो चलिए शुरू करते हैं-
MBBS क्या है?
- MBBS मेडिकल के क्षेत्र में किया जाने वाला एक Under Graduation Professional Degree Course है।
- इस कोर्स की कुल अवधि 5.5 वर्ष होती है, जिसमें 4.5 साल Academic Education एवं 1 साल Internship भी शामिल होता है।
- MBBS Course को Successfully Complete करने के बाद Candidate टी नाम के पूर्व Doctor शब्द जुड़ जाता है, जो यह दर्शाता है कि उस Candidate ने MBBS की पढ़ाई की है।
MBBS का Full Form
MBBS का फुल फॉर्म Bachelor of Medicine and Bachelor of Surgery होता है जिसे BMBS भी कहते हैं लेकिन MBBS इसका ज्यादा प्रचलित रूप है।
MBBS के लिए योग्यता (Eligibility)
- Candidate ने intermediate की पढ़ाई Science Stream यानी कि Physics, Chemistry और Biology से की हो।
- Candidate ने 12th में कम से कम 50% अंक प्राप्त किए हो (Reserve Caste के लिए Minimum 40%)
- Candidate का उम्र 17 से 25 वर्ष के बीच होना चाहिए
- सबसे महत्वपूर्ण एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया, Candidate NEET Entrance Exam क्वालीफाई की हो।
उपरोक्त तीनों शर्तों को पूरा करने के बाद ही कोई MBBS कोर्स कर सकता है, चलिए अब जानते हैं की MBBS के लिए क्या सिलेबस होता है-
MBBS COURSE SYLLABUS
MBBS कोर्स की कुल duration 5.5 साल की होती है जिसमें से 4.5 साल का Academic Duration होता है तथा इसमें 1 साल का इंटर्नशिप होता है एमबीबीएस के इस 5.5 साल में कुल 9 सेमेस्टर होते हैं तथा इस दौरान कुल 19 विषय पढ़ाए जाते हैं जो इस प्रकार हैं।
Phase | Semester | Subjects Covered |
Pre-clinical | 1st and 2nd Semester | Anatomy, Bio-chemistry, Physiology |
Para-clinical | 3rd, 4th and 5th Semester | Community Medicine, Microbiology, Pathology, Forensic Medicine, Pharmacology, Clinical postings in wards, OPDs |
Clinical | 6th, 7th, 8th and 9th Semester | Community Medicine, Obst. Gynae, Medicine and Allied Subjects (Psychiatry, Dermatology), Pediatrics Surgery and Allied Subjects (Anesthesiology, E.N.T., Ophthalmology, Orthopedics), Clinical Postings |
MBBS कि पूरे 5.5 साल के कोर्स को तीन भागों में बांटा गया है
1. MBBS Pre- clinical
MBBS के Preclinical में कुल 2 सेमेस्टर [1st Semester & 2nd Semester ] होते हैं जिसमें स्टूडेंट्स को Physiology, Biochemistry और Anatomy के विषय पढ़ाए जाते हैं।
इसे MBBS Phase 1 भी कहते हैं।
2. MBBS para-clinical
MBBS para clinical में 3rd,4th और 5th सेमेस्टर को रखा गया है इसमें स्टूडेंट्स को community medicine, microbiology, pathology, forensic medicine, pharmacology, clinical posting in ward, OPDs के विषय पढ़ाए जाते हैं।
इसे MBBS Phase 2 भी कहते हैं
3. MBBS clinical
MBBS clinical में 6th,7th और 8th semester को रखा गया है इसमें स्टूडेंट्स को
Community medicine, medicine and allied subjects, allied subjects, clinical postings के विषय पढ़ाए जाते हैं।
इसे MBBS phase 3 भी कहते हैं।
चलिए अब जानते हैं MBBS के लिए टॉप 10 मेडिकल कॉलेज के नाम
Top 10 colleges of MBBS in India
- All India institute of medical sciences, New Delhi[New Delhi]
- Post graduate institute of medical education and research, Chandigarh [Chandigarh]
- Christian medical College, Tamil Nadu [Vellore]
- National institute of mental health and neuro sciences,Karnataka [Bangalore]
- Sanjay Gandhi postgraduate institute of medical sciences, Uttar Pradesh[Lucknow]
- Banaras Hindu University, Uttar Pradesh[Varanasi]
- Amrita institute of medical sciences and research, Kerala[Kochi]
- Jawaharlal institute of postgraduate medical education and research, Pondicherry[Pondicherry]
- Kasturba medical College, Karnataka[Manipal]
- King George’s medical University, Uttar Pradesh[Lucknow]
MBBS Jobs and Career
MBBS Course एमबीबीएस कोर्स को कर लेने के बाद एमबीबीएस स्टूडेंट्स जॉब को नहीं ढूंढते बल्कि job उन्हें खुद ही ढूंढ लेती है।
इसके बाद कैंडिडेट को हॉस्पिटल या फिर प्राइवेट कॉलेज में अथवा हेल्थ सेंटर के द्वारा हायर कर लिया जाता है।
एमबीबीएस कंप्लीट करने के लिए के बाद कैंडिडेट के पास तो ऑप्शन होते हैं या तो वे अपना खुद का क्लीनिक खोलने या फिर मेडिकल फील्ड में जॉब करें।
एमबीबीएस कर लेने के बाद के student लिए निम्नलिखित फील्ड में करियर बनाने के लिए रास्ते खुल जाते है।
MBBS Doctor की Salary
एमबीबीएस करने के बाद कैंडिडेट की सैलरी उनके अनुभव पर निर्भर करती है जितना ज्यादा उनको काम करने का अनुभव होगा उतना ही उनकी सैलरी होगी यहां उनके काम करने के अनुभव के आधार पर सैलरी का विवरण दिया गया है।

conclusion
हमें उम्मीद है कि इस लेख को पढ़ने के बाद आपको एमबीबीएस क्या है? के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी यदि आपके मन में अभी भी कोई प्रश्न है, तो आप अपने कमेंट करके बताएं