आयुर्वेदिक डॉक्टर कैसे बने? पूरी जानकारी

अगर आप एक भारतीय हैं तो आप जरूर ही आयुर्वेद के बारे में बहुत अच्छी तरह से जानते होंगे, भारत में प्राचीनकाल में चिकित्सा के लिए आयुर्वेदिक औषधियों का उपयोग किया जाता था। 

लेकिन पिछले कुछ सालों में हम आयुर्वेद को भूल से गए थे लेकिन

अब कई सारे आयुर्वेदिक अस्पताल खुल रहें और वो भी इण्डिया में। तो आप भी आयुर्वेद में करियर बना सकते हैं।

इस लेख में आपको बताऊंगा की (आयुर्वेदिक डॉक्टर) ayurvedic doctor kaise bane? अगर बनना है आपको भी ayurvedic doctor तो बने रहिये मेरे साथ अंत तक।

इससे पहले कि हम यह जाने की आयुर्वेदिक डॉक्टर कैसे बने आइए इसके बारे में एक छोटा सा quick intro(संक्षिप्त परिचय) ले लेते हैं।

आयुर्वेदिक डॉक्टर किसे कहते हैं?

आयुर्वेद चिकित्सा के क्षेत्र में एक ऐसा विज्ञान है जो रोग पर नहीं बल्कि रोग के कारण पर काम करके उसे जड़ से मिटा देता है जिससे किसी रोगी का  इस पद्धति से उपचार करने पर बिना किसी साइड इफेक्ट के हमेशा के लिए रोग से छुटकारा पा जाता है 

प्राचीन आयुर्वेद विज्ञान एवं मॉडर्न मेडिकल साइंस दोनों का कंबीनेशन स्टडी करने के बाद जो इस प्रोफेशन को अपने कैरियर के तौर पर अपना कर इस पद्धति से लोगों का इलाज करता है उसे आयुर्वेदिक डॉक्टर कहते हैं।

आयुर्वेदिक डॉक्टर कैसे बने (How to become Ayurvedic Doctor)

चलिए हम अपने मेन टॉपिक आयुर्वेदिक डॉक्टर कैसे बने की पूरी जानकारी को स्टेप बाय स्टेप जानते हैं। 

ayurvedic doctor बनने के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

यदि आप आयुर्वेदिक डॉक्टर बनने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इसके लिए आपको एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया जरूर मालूम होना चाहिए जो इस प्रकार है

  • 12th passed : Ayurvedic doctor बनने के लिए 12th की पढ़ाई PCB यानी कि physics chemistry and biology से कंप्लीट होनी चाहिए with minimum 50%
  • Age limit : Ayurvedic doctor बनने की पढ़ाई को करने के लिए आपकी उम्र 17 वर्ष या फिर इससे अधिक होनी चाहिए। 

यदि आप इन दोनों कंडीशन को पूरा कर लेते हैं तो चलिए अब जानते हैं कि आयुर्वेदिक डॉक्टर बनने के लिए इसके बाद क्या करना होता है। 

Entrance Exam qualify करें 

ayurvedic doctor kaise bane का अगला प्रोसेस है  entrance  exam को qualify करना। इस एंट्रेंस एग्जाम को देने के लिए आपके पास दो विकल्प हैं

  • India level entrance exam
  • State level entrance exam

1. India level entrance exam

ayurvedic doctor बनने के लिए आप को NEET जैसे India level के entrance exam को qualify करना होता है इस एग्जाम को qualify करने के बाद आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज में आपकाे एडमिशन की गारंटी हो जाती है। करें 

2. State level entrance exam

कई प्रवेश परीक्षाएं राज्य स्तर की भी आयोजित की जाती हैं, entrance exam का syllabus पूरी तरह 12th base होता है लेकिन इसमें भी कड़ी competition होती है। 

राज्य स्तर पर आयोजित होने वाली कुछ प्रवेश परीक्षाओं का विवरण इस प्रकार है-

Note: ये entrance exam, 12th board exam के बाद आयोजित की जाती हैं तथा इन एंट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट आमतौर पर जून या जुलाई तक में announce कर दिया जाता है। 

एंट्रेंस एग्जाम को क्लियर करने के बाद आपका एडमिशन तो पक्का हो जाता है लेकिन इसके बाद आयुर्वेदिक डॉक्टर बनने के लिए कौन सा कोर्स करते हैं, क्या फीस होती है, आयुर्वेदिक कोर्स कितने साल का होता है?

तो चलिए अब इन सब के बारे में डिटेल में जानते हैं

Ayurvedic doctor बनने के लिए BAMS का कोर्स करें 

यह एक under graduation डिग्री कोर्स होता है।  इस कोर्स में कुल 5 साल 6 महीने का समय लगता है इस कोर्स के दौरान कुल 4 profession की पढ़ाई होती है तथा 1 साल का इंटर्नशिप भी होता है। 

BAMS Full Form:

BAMS का फुल फॉर्म bachelor in ayurved medicine and surgery होता है इसे हिंदी में “आयुर्वेद औषधि एवं शल्य चिकित्सा में स्नातक” कहते हैं। 

चलिए अब जानते हैं कि आखिर इस 5 साल 6 महीने के कोर्स के दौरान कौन-कौन से विषय पढ़ाए जाते हैं। 

BAMS Internship (इंटर्नशिप)

बीएएमएस की चार प्रोफेशन में पढ़ी गई पूरी जानकारी का hand on knowledge यानी कि व्यवहारिक ज्ञान किसी प्राइवेट हॉस्पिटल या सरकारी हॉस्पिटल में विशेषज्ञ की उपस्थिति में अलग-अलग ट्रेनिंग के द्वारा दिया जाता है इंटर्नशिप के 1 वर्ष में की जाने वाली

BAMS की fees 

BAMS कोर्स की फीस पूरी तरह से कॉलेज पर डिपेंड करता है कि कॉलेज किस प्रकार का है सरकारी है अथवा प्राइवेट।

लेकिन वहीं अगर बीएएमएस के एवरेज फीस की बात करें तो यह एक से 500000 के बीच में होता है। 

चलिए अब जानते हैं कि आपकी बीएएमएस की पढ़ाई  को बेस्ट बनाने के लिए टॉप बेस्ट बुक्स कौन सी हैं जिससे आपको समझ कर पढ़ने में आसानी हो। 

BAMS  COURSE को successfully complete करके real knowledge लेना, यह बहुत महत्वपूर्ण होता है क्योंकि आपको इसी knowledge के base पर ही ayurvedic doctor बनकर लोगों का इलाज करना होगा लेकिन आपकी पढ़ाई, आपका knowledge इस बात पर depend करता है कि आपका college कैसा है

BAMS के बाद कैरियर option

BAMS COURSE complete करने के बाद इस फील्ड में कैरियर के लिए बहुत सारे रास्ते खुल जाते हैं इसके बाद आप सरकारी या प्राइवेट हॉस्पिटल में जॉब कर सकते हैं।  या फिर चाहे तो अपना खुद का एक क्लीनिक खोलकर अच्छा खासा इनकम कमा सकते हैं। 

एक BAMS GRADUATE के पास कैरियर के रूप में निम्न विकल्प होते हैं-

Goverment job

BAMS के बाद आप आयुर्वेद चिकित्साा अधिकारी के तौर पर गवर्नमेंंट जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं

Specialised clinic

अपना ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद आपके पास दूसरा विकल्प यह होता है कि आप एक स्पेशल कैटेगरी (त्वचा, आँख, कान आदि) में से किसी एक का विशेषज्ञ बनकर अपनी पहचान बना सकते हैं और इस तरह आप स्पेशलिस्ट बनकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं। 

Ayurved doctor के लिए लाइसेंस

जब आप आयुर्वेदिक डॉक्टर बनने के लिए BAMS काकोर से पूरा कर लेते हैं तो फिर इसके बाद फिर आपको ayurvedic doctor के तौर पर registration कराना होता है।

यह registration दो level पर होता है-

State level registration

India lavel registration

1. State level registration

BAMS का कोर्स कंप्लीट कर लेने के बाद आपको अपना रजिस्ट्रेशन कराना होता है इसके बाद आपको, आप जिस राज्य से होगे, उसी राज्य में आयुर्वेदिक ट्रीटमेंट करने का लाइसेंस मिल जाता है। 

2. India level registration

इसके लिए आपको CCIM[CENTRAL COUNCIL OF INDIA MEDICINE] के साथ अपना registration कराना पड़ेगा।रजिस्ट्रेशन होने के बाद आपको इंडिया में आप कहीं भी आयुर्वेदिक बेस ट्रीटमेंट करने का लाइसेंस मिल जाता है। 

BAMS के बाद higher study

यदि आप बीएमएस के बाद और पढ़ाई करके अपने नॉलेज को बढ़ाना तथा आयुर्वेद के बारे में और deep  में जानना चाहे तो इसके लिए आप निम्न में से किसी भी विषय से आगे की पढ़ाई को कंटिन्यू रख सकते हैं

1.  MD

2.  MS(Master in surgery)

3.  M.Sc

4.  MPH(MASTER IN PUBLIC HEALTH)

5.  MBA.     हॉस्पिटल मैनेजमेंट या फिर किसी अन्य ऑर्गेनाइजेशन को संभालने के लिए

BAMS से post graduation के बाद higher study

MD,MS, M.Sc जैसे post graduation course करने के बाद यदि आप आयुर्वेद में और पढ़ना चाहे तो इसके लिए निम्न कोर्स कर सकते हैं

M.Phil (Master in pholosophy)

D.Phil (Docter in pholosophy)

Skill requirement

मरीज की देखभाल करने में आपको हार्ड वर्क और डेडीकेशन यानी कि समर्पण जैसे क्वालिटीज का होना जरूरी है तभी आप एक सफल आयुर्वेदिक डॉक्टर बन सकते हैं।

आपके पास दृढ़ संकल्प आत्मविश्वास और धैर्य से महान गुण होने के साथ-साथ life cycle(जीवन चक्र) की अच्छी समझ है होनी चाहिए।

आपके पास संस्कृत की अच्छी नॉलेज होनी चाहिए ताकि आप प्राचीन चिकित्सा विज्ञान पर आधारित ग्रंथों को समझने में आसानी हो।

Ayurvedic doctor के कार्य

आयुर्वेदिक डॉक्टर के यद्यपि अनेक कार्य होते हैं लेकिन उनमें से कुछ प्रमुख कार्य इस प्रकार हैं –

रोग के उपचार हेतु अलग-अलग औषधियों को मिलाकर नहीं औषधि बनाना।

रोगों का इलाज एवं रोगियों के लिए दवा लिखना।

स्वास्थ्य समस्या को जानने के लिए मरीज के नाड़ी की गति की जांच करना।

Ayurvedic doctor की Salary

आयुर्वेदिक डॉक्टर की starting सैलरी 20 हजार रुपए से लेकर 30 हजार रुपए तक होती है लेकिन फिर समय बीतने एवं अनुभव बढ़ने के साथ-साथ उनकी सैलरी भी बढ़ती रहती है।

Ayurvedic doctor बनने के बेनिफिट्स

आयुर्वेद से मास्टर इन सर्जरी करने के बाद आप एक सर्टिफाइड आयुर्वेदिक डॉक्टर बन जाते हैं। 

बीएएमएस किया हुआ कैंडिडेट खुद का क्लीनिक खोलकर अपना खुद का बॉस बन सकता है जो कि नौकरी की तुलना में बहुत बेहतर होता है।

सरकारी नौकरियों में आयुर्वेदिक डॉक्टर को अन्य डॉक्टर के बराबर ही सैलरी मिलती है

एक डॉक्टर का पैसा उनके द्वारा दी जाने वाली सर्विस के कारण बहुत अधिक माना जाता है इस प्रकार आप इस फील्ड से दूसरों को सेवा भी कर सकते हैं।

आयुर्वेदिक डॉक्टर बनने में कमियां

High fees होने के कारण सभी स्टूडेंट इस कोर्सस को नहीं कर सकते हैं।

यह फील्ड अभी धीरे-धीरे ग्रोथ हो रहा है इसलिए इस फील्ड में  बहुत ज्यादा धैर्य रखना पड़ सकता है।

Long course duration होने की वजह से स्टूडेंट अपना ध्यान भटका सकते हैं।

यह एक ऐसा field है जिसमें आपत्कालीन स्थिति [emergency] में भी सर्विस देनी पड़ सकती है मतलब कि  आपको किसी भी समय  सर्विस देने लिए तैयार रहना होगा ।

BAMS  ग्रैजुएट्स के लिए गवर्नमेंट जॉब एमबीबीएस के कंपैरिजन में कम ही मिलता है। 

आउट ऑफ इंडिया इस कोर्स डिग्री की मान्यता कम है।

MBBS की तुलना में BAMS की भर्ती  कम ही निकलती है लेकिन भविष्य में इसके डिमांड की बहुत संभावनाएं हैं

Conclusion (निष्कर्ष)

मुझे उम्मीद है कि इस लेख को पढ़ने के बाद आपको आयुर्वेदिक डॉक्टर कैसे बने? (ayurvedic doctor kaise bane) से रिलेटेड ए टू जेड पूरी जानकारी मिल गई होगी। 

इस लेख को पढ़ने के बाद भी यदि आपके मन में अभी भी कोई प्रश्न है तो हमें सूचित करें। हमें आपके सुझावों एवं प्रतिक्रिया का इंतजार रहेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top