आज के समय में लगभग सभी करियर के क्षेत्र में बहुत ज्यादा competition है, लेकिन veterinary science एक ऐसा करियर क्षेत्र है जिसमें competition बहुत कम है और high profitable है।
तो आज इस लेख में जानेंगे की veterinary doctor kaise bane?, वेटरनरी डॉक्टर की सैलरी?, पशु डॉक्टर का कोर्स, Veterinary doctor बनने के लिए क्या eligibility होनी चाहिए, Vetenary doctor की पढ़ाई करने के लिए best college कौन से हैं।
दोस्तों अगर आपको भी पशु और पक्षीओ से लगाव है, तो आप भी veterinary science में करियर बना सकते हैं।
Veterinary doctor क्या होता है?
Veterinary doctor medical science के फील्ड में एक profession है, veterinary doctor को जन सामान्य की भाषा में पशु चिकित्सक कहते हैं।
जिस प्रकार के इंसान के देखभाल के लिए उसके स्वस्थ को बनाए रखने के लिए एक डॉक्टर की जरूरत होती है, ठीक उसी प्रकार पशुओं की देखभाल एवं उनमें होने वाले संक्रमण रोगों की रोकथाम तथा चिकित्सा करने के लिए veterinary doctor की जरूरत होती है।
क्योंकि भारत एक कृषि प्रधान देश है यहां अन्य देशों की तुलना में बहुतायत रूप से पशुपालन किया जाता है इसलिए पशुओं की देखभाल एवं उनके चिकित्सा के लिए veterinary doctors की डिमांड भी बहुत ज्यादा है।
यदि आप veterinary doctor बनने की planning कर रहे हैं तो चलिए जानते हैं veterinary doctor कैसे बनते हैं।
Veterinary doctor kaise bane -वेटरनरी डॉक्टर कैसे बने?
यदि आप veterinary doctor बनने के लिए सोच रहे हैं तो इसके लिए आपके पास दो विकल्प हैं:-
10th के बाद
12th के बाद
10th के बाद veterinary डॉक्टर कैसे बने?
यदि आप 10th के बाद वेटनरी डॉक्टर बनने की सोच रहे हैंं तो इसकेेे लिए आपको veterinary Science में diploma course करना होगा इसके लिए आपको 10th में minimum 50 to 60% होनेे चाहिए।
12th के बाद वेटरनरी डॉक्टर कैसे बने?
यदि आप 12th के बाद वेटरनरी डॉक्टर बनने की सोच रहे हैं तो इसके लिए आपको 12th physics, chemistry, biology subjects से minimum 50% के साथ qualify होना चाहिए।
इसके बाद आपको neet exam के लिए apply करना होगा और इस एग्जाम qualify करने के बाद आप 12th के बाद veterinary डॉक्टर की पढ़ाई करके veterinary doctor बन सकते है
Veterinary doctor courses (पशु डॉक्टर का कोर्स)
Veterinary doctor बनने के लिए तीन प्रकार के कोर्सेज होते हैं डिप्लोमा कोर्स, बैचलर कोर्स तथा पीएचडी कोर्स। इन कोर्स उसके बारे में detail में जानने के लिए चलिए आगे बढ़ते हैं।
Veterinary Sceince diploma courses
जो स्टूडेंट्स दसवीं के बाद वेटरनरी डॉक्टर की पढ़ाई करना चाहते हैं वे diploma course in veterinary science के जरिए अपनी पढ़ाई कर सकते हैं।
1. Animal Husbandry Diploma Programme (AHDP)
Programme Level – Diploma
Programme Duration – 2 Year
Eligibility Criteria – Class 10
Process of Admission – Merit/ Entrance Exam
Type of Course – Semester
Average Fee – INR 1,500 to INR 1,50,000/-
Average Starting Salary – INR 2 LPA to INR 10 LPA
2. Diploma in Veterinary Science and Animal Health Technology
Programme Level – Diploma
Programme Duration – 1 Years
Eligibility Criteria – Class 10+2
Process of Admission – Merit/ Entrance Exam
Type of Course – Year
Average Fee – Upto Rs. 1 Lakh
veterinary science bachelor courses
जो स्टूडेंट से 12th के बाद वेटरनरी डॉक्टर की पढ़ाई करना चाहते हैं वे बैचलर कोर्स इन वेटरनरी साइंस के जरिए अपनी पढ़ाई करके वेटरनरी डॉक्टर बन सकते हैं12th के बाद veterinary doctor बनने के लिए की जाने वाली बेस्ट बैचलर कोर्स इस प्रकार हैं।
- B.V.Sc
- B.V.Sc (Animal Genetics & Breeding)
- B.V.Sc (Animal Production & Management)
- B.V.Sc (Veterinary Gynaecology & Obst.)
- B.V.Sc (Veterinary Parasitology)
- B.V.Sc (Veterinary Pathology)
- B.V.Sc (Veterinary Surgery & Radiology)
- B.V.Sc (Animal Nutrition)
- B.V.Sc (Veterinary Microbiology)
- B.V.Sc (Veterinary Medicine)
veterinary science Master courses
जो स्टूडेंट्स veterinary science मे अपने knowledge को और बढ़ाना चाहतेे हैं इसके लिए वे बैचलर कोर्स के बाद मास्टर इन वेटरनरी साइंस भी कर सकतेे हैं।
इस कोर्स को करने के लिए बैचलर डिग्री में अच्छेेेेेे percent होनी चाहिए तथा इसके लिए एंट्रेंस एग्जाम भी क्वालीफाई करनाा होगा यह एंट्रेंस एग्जाम उसी कॉलेज में लिया jayega जिस कॉलेज से स्टूडेंट्स ने बैचलर डिग्री की होगी।
master degree in in veterinary science करने के लिए बेस्ट कोर्सेज इस प्रकाार हैं
- M.S. (Quality Systems in Dairy Processing)
- M.Sc. (Live Stock Production and Management)
- M.Sc. (Live Stock Production Technology)
- M.Sc (Veterinary Medicine)
- M.Sc. (Veterinary Public Health)
- M.V.Sc & A.H (Veterinary Science & Animal Husbandry)
- M.V.Sc. (Animal Biochemistry)
- M.V.Sc. (Animal Biotechnology)
- M.V.Sc. (Animal Statistics)
- M.V.Sc. (Animal Nutrition)
veterinary science Ph.D courses
जो स्टूडेंट्स veterinary science में higher education लेना चाहते हैं वे veterinary science मे ph.d भी कर सकते हैं।
इसे कर लेने के बाद वह स्टूडेंट इस फील्ड में बड़े-बड़े रिसर्च कर सकते हैं पशुओं में फैलने वाली संक्रामक बीमारियों को रोकने लिए मेडिसिन बना सकते हैं।
veterinary science में ph.d. करने के लिए बेस्ट कोर्सेज इस प्रकार हैं-
- PhD (Animal Husbandry Extension Education)
- PhD (Animal Nutrition)
- PhD (Animal Science)
- PhD (Veterinary Anatomy & Histology)
- PhD (Veterinary Extension Education)
- PhD (Veterinary Medicine)
- PhD (Veterinary Microbiology)
- PhD (Veterinary Parasitology)
- PhD (Veterinary Pathology)
- PhD (Veterinary Surgery & Radiology)
पशु डॉक्टर course fees
आमतौर पर veterinary doctor कोर्स की पढ़ाई करने में 1.5 लाख से 2 लाख के बीच वार्षिक fees लग जाती है यह फीस 20 लाख से 30 लाख रुपए तक भी हो सकती है।
Master degree in veterinary science करने पर इसमें ट्यूशन फीस 2 लाख रुपए प्रतिवर्ष होती है।
लेकिन यह बात भी सत्य हैं कि किसी भी कोर्स की फीस यूनिवर्सिटी या कॉलेज के के ऊपर निर्भर करती है same course की fees गवर्नमेंट कॉलेज और प्राइवेट कॉलेज में अलग-अलग होती है।
veterinary science college in India
India में कुल veterinary science का कोर्स करने के लिए 55 college है तथा प्रत्येक कॉलेज में 60 सीट हैं इन 55 कॉलेज से प्रतिवर्ष 2100 graduates अपना graduation complete करते हैं।
1. Indian Veterinary Research Institute, Bareilly, Uttar Pradesh
2. Govind Ballabh Pant University of Agriculture and Technology, Pantnagar, Uttarakhand
3. Veterinary College and Research Institute, Namakkal, Tamilnadu
4. College of Veterinary and Animal Science, Bikaner, Rajasthan
लिंक पर क्लिक करके Best veterinary science college in India का लिस्ट देख सकते हैं।
Veterinary doctor के प्रकार
वेटरनरी डॉक्टर कैसे बने (Veterinary Doctor kaise bane) इस प्रश्न का सही उत्तर यह है कि कैंडिडेट को वेटरनरी डॉक्टर के अलग-अलग फील्ड के बारे में जानकारी हो जो कि इस प्रकार हैं
Companion animal veterinary doctor
इसके अंतर्गत वो डॉक्टर आते हैं जो पशु जानवरों का इलाज करते हैं आम तौरपर ऐसे डॉक्टर बिल्लियों कुत्तों की चिकित्सा जरूरतों को पूरा करते हैं एवं पालतू पक्षियों खरगोशों आदि का इलाज करते हैं, इसके साथ ही पशुपालक के मालिक को स्वास्थ्य संबंधी सलाह भी देते हैं।
Food animal veterinary doctor
इस प्रकार के डॉक्टर कुक्कुट सूअर मवेशी और भेड़ जैसे खेत में रहने वाले जानवरों का इलाज करते हैं एवं उन्हें प्रशिक्षित करते हैं इस प्रकार के डॉक्टर अपना अधिकांश समय खेतों और जानवरों के बीच बिताते हैं तथा पशु पालक को स्वास्थ्य मुद्दों के बारे में सलाह भी देते हैं।
food safety and inspection veterinary doctor
इसके अंतर्गत वो डॉक्टर आते हैं जो जानवरों के इलाज हेतु टीका बनाते हैं संक्रमण रोगों का निवारण एवं रोकथाम हेतु कार्य करते हैं।
Research veterinary डॉक्टर
वे डॉक्टर जो पशु स्वास्थ्य समस्याओं पर अनुसंधान करते हैं, दवाओं के इफेक्ट को पहचान करने के लिए जानवरों पर परीक्षण करते हैं एवं नई तकनीकों का खोज करते हैं तो ऐसे डॉक्टर रिसर्च वेटरनरी डॉक्टर कहलाते हैं।
कुछ veterinary doctor कॉलेज और यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर बन जाते हैं क्योंकि वह अपने ज्ञान को बांटना पसंद करते हैं तथा कुछ वेटरनरी डॉक्टर पशु चिकित्सा से जुड़े कार्य में लग जाते हैं ।
- आरएमपी और ग्रामीण डॉक्टर कैसे बने?
- Eye Doctor कैसे बने?
- ओटी टेक्निशियन कैसे बने?
- होम्योपैथिक डॉक्टर कैसे बने?
Veterinary doctor की सैलरी
प्राइवेट क्षेत्र में एक व्यक्ति ने डॉक्टर की सैलरी उसके अनुभव पर निर्भर करती है, जैसेे जैसे प्राइवेट veterinary doctor कााा अनुभव बढ़ता जाएगाा उसी हिसाब सेे उसकी सैलरी भी बढ़ती जातीी है।
लेकिन एक Government veterinary doctor के पास अधिक सुविधाएं होती हैं, तथा उसकी सैलरी 30 हजार से लेकर 50 हजार रुपए per month होती है
average salary 5,05,652 रुपए प्रतिवर्ष होती है।
Private veterinary doctor की सैलरी 15 हजार से 20 हजार प्रति माह होती है।
यह सैलरी experience & working location पर निर्भर करता है
Skill requirements
वेटरनरी डॉक्टर बनने के लिए कुछ मूलभूत स्किल का होना बहुत जरूरी है
वह मूलभूत स्किल निम्नलिखित हैं
Teamwork
Leadership skill
Learning skill
Strong medical background
Laboratory knowledge
Veterinary doctor बनने के लिए योग्यता (पशु चिकित्सा योग्यता)
वेटरनरी डॉक्टर बनने के लिए आपके ट्वेल्थ में minimum 50 to 60% होना चाहिए तथा ट्वेल्थ में आपका साइंस स्ट्रीम जिसमें फिजिक्स केमिस्ट्री और बायो लॉजी सब्जेक्ट आते हैं होने चाहिए।
आपकी उम्र 17 से 22 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
Conclusion
हमें उम्मीद है कि आपको वेटरनरी डॉक्टर कैसे बने (how to become veterinary doctor in india) की पूरी जानकारी मिल गई होगी।
यदि अभी भी आपके मन में कोई प्रश्न बाकी है तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं
हमें आपके प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार रहेगा
Good luck for your bright future