किसी भी मंजिल तक पहुंचने के लिए उसके बारे में पूरी information के साथ सही planning का बहुत बड़ा हाथ होता है।
ऐसे में यदि आपका मंजिल (लक्ष्य) eye doctor बनने की है और आप जानना चाहते हैं कि eye doctor kaise bane?, Eye doctor बनने के लिए क्या करना पड़ता है?
तो इस लेख में हम आपको eye doctor बनने के लिए reading [पढ़ाई] से लेकर के eye doctor बनने के बाद earning [कमाई]करने तक की पूरी जानकारी को एक-एक करके स्टेप बाय स्टेप बताने वाले हैं ताकि आपको सब कुछ अच्छी तरह समझ में आ जाए
तो चलिए अब पढ़ाई करने से लेकर के इस फील्ड में eye doctor बनने तक के सफर को शुरू करते हैं-
Eye doctor किसे कहते हैं?
हम जानते हैं कि मनुष्य के शरीर बहुत सारे अंगों से मिलकर बना है तथा इसकी रचना अत्यंत जटिल होती है इन प्रत्येक आंतरिक एवं बाहरी अंग की की पूरी जानकारी रख पाना किसी भी डॉक्टर के बस की बात नहीं लेकिन किसी एक अंग की पूरी जानकारी लगभग सभी डॉक्टर रख सकते हैं।
प्रत्येक अंग के लिए अलग डॉक्टर होते हैं इन अंगों में से जो डॉक्टर आंख से जुड़े रोगों एवं उनके इलाज की पूरी जानकारी रखते हैं वे eye doctor कहलाते हैं।
आँख का डॉक्टर (eye doctor) कैसे बने? पूरी जानकारी
Eye doctor banane ke liye योग्यता
दोस्तों आई डॉक्टर बनना तो लास्ट स्टेप है लेकिन उससे पहले भी बहुत कुछ होता है आई डॉक्टर बनने के लिए आपको सबसे पहले नीचे दी गई योग्यताएं चेक कर लेनी चाहिए।
1. Subject & percent in 12th
आई डॉक्टर बनने के लिए आपके ट्वेल्थ तक की पढ़ाई कंप्लीट होनी चाहिए इसके साथ ही अपने 12th में मिनिमम 50% फिजिक्स केमिस्ट्री और बायो विषय से पढ़कर उत्तीर्ण किए हो।
2. Minimum age limit
इसके बाद आई डॉक्टर बनने के लिए दूसरा कंडीशन आता है आपकी एज कम से कम 17 वर्ष की होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के लिए उम्र में 5 साल की छूट दी गई है।
अधिकांश स्टूडेंट पूछते हैं कि आई डॉक्टर बनने के लिए कौन सा एंट्रेंस एग्जाम पास करना होता है तो चलिए जानते हैं-
Apply for Entrance exam & crack it
आई डॉक्टर बनने के लिए आपके पास एंट्रेंस एग्जाम को देने के लिए कई सारे विकल्प होते हैं यहां पर हमने कुछ प्रमुख एंट्रेंस एग्जाम के नाम दिए हैं इनमें से किसी एक को क्वालीफाई करके आप आई डॉक्टर बनने की पढ़ाई को कर सकेंगे।
- NEET
- AIIMS Entrance Exam
- CMC Entrance Exam
एंट्रेंस एग्जाम को पास करने के बाद आप आई डॉक्टर बनने के लिए किसी भी मेडिकल collage से MBBS, B.Sc. जैसे UG (under graduation)डिग्री कोर्स करने होंगे।
चलिए अब जानते हैं कि इन कोर्सेस का ड्यूरेशन क्या है तथा इनके सिलेबस क्या है।
Bachelor Degree Courses:
Course name
MBBS (Bachelor of Medicine and Bachelor of Surgery)
Optometry (B.Opto)
Bachelor of Science (B.Sc)
Syllabus for B.sc Optometry course






Best books for B.sc Optometry course

Advanced courses after bachelor COURSE
Master Courses:
बैचलर course कर लेने के बाद किसी भी कोर्स से पोस्ट ग्रेजुएशन में ophthalmology से पढ़ाई करके अंततः आई डॉक्टर बन जाएगे नीचे दिए गए कोर्स मे से अपनी इच्छा अनुसार किसी भी course को चुन सकते हैं।
- Master of Surgery in Ophthalmology
- Doctor of Medicine in Ophthalmology
- Master of Science in Ophthalmology
- Postgraduate Diploma in Ophthalmology
- Postgraduate Certificate programme in Clinical Ophthalmology
आपकी अच्छी पढ़ाई आपके मेहनत के साथ-साथ किस बात पर भी depend करता है कि आपका कॉलेज कैसा है इसलिए चलिए जानते हैं कि आई डॉक्टर बनने के लिए टॉप बेस्ट कॉलेजेस कौन से हैं।
Eye doctor के कार्य
Advice to patient
आई डॉक्टर को अपने पेशेंट को उनके आंख की सुरक्षा के लिए कुछ आवश्यक सलाह देने होते हैं जिससे उनकी आंखें और लंबे समय तक उनके साथ रहे।
Technical work
आई डॉक्टर का काम पेशेंट का दृष्टि दोष चेक करना होता है, कि उन्हें निकट दृष्टि दोष है या दूर दृष्टि दोष उसके अनुसार उन्हें किस नंबर का चश्मा उपयुक्त होगा ,इन सब बारे में जानकारी लेकर एक बढ़िया चश्मा उन्हें प्रदान करना।
Analyse test result
सभी प्रकार के परीक्षण करने के बाद आई डॉक्टर को मरीज के आंख में होने वाली रोग का पता करना होता है।
Medical history of patientं
आई डॉक्टर अपने पेशेंट का मेडिकल हिस्टोरी को देखकर यह पता करता है कि उसने कहां-कहां तथा उस रिपोर्ट में क्या रिजल्ट आया था और अभी कौन से इलाज करने बाकी हैं।
Skill requirements for become eye doctor
एक सफल आई डॉक्टर बनने के लिए आपके पास कुछ स्किल्स का होना जरूरी है जो कि इस प्रकार है-
Quick thinking : आपके पास से quick thinking की स्किल होनी चाहिए जिससे आप मरीज के सभी प्रकार का परीक्षण करने के बाद आप तुरंत यह बता सकेंगे कि मरीज को क्या बीमारी है।
Treatment planning : मरीज की समस्या को जानने के बाद आपको तुरंत ट्रीटमेंट के लिए प्लानिंग करनी आनी चाहिए जिससे आप अधिक से अधिक लोगों का इलाज कर सकें।
Eye doctor बनने के benefits
Best salary : यह एक ऐसा खेल है जहां से आप खूब पैसा कमा सकते हैं।
Continue learning : इस फील्ड से आपको लगातार कुछ ना कुछ सीख लेते रहने को मिलता है। आपको बहुत सारे मरीजों से मिलने पर कई तरह के अनुभव होते हैं और आप कुछ न कुछ सीखते रहते हैं।
Continue growth : इस फील्ड में काम करते-करते जैसे-जैसे आप का अनुभव बढ़ता जाता है उसी के अनुसार आपके सैलरी बढ़ती है और continue growth होता रहता है।
Lot of gratefulness : मरीजों का इलाज करने के बाद आप न केवल पैसा कमाते हैं बल्कि उनके द्वारा दी गई दुआएं भी कमाते हैं वह आपको इसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद देते हैं कि आपने उनके आंखों की रोशनी लौटाई।
Inner peace : आप इस फील्ड से न केवल पैसा कमाते हैं बल्कि आपको लोगों के दी गई दुआओं से आपको आत्मिक संतुष्टि भी मिलती है।
Eye doctor बनने में कमियां (नुकसान)
Risky : आंखों का इलाज करते समय बहुत ही सावधानी बरतनी पड़ती हैं एक भी भूल चूक होने पर लेने के देने पड़ सकते हैं।
Various type of patient : काम करने के दौरान आपको कई प्रकार के मरीज मिलेंगे अच्छे भी और बुरे भी लेकिन आपको दोनों को ही मैनेज करते आना चाहिए। कुछ मरीज आपको भला बुरा भी कह सकते हैं।
Licence required : आंखों का इलाज केवल वही डॉक्टर कर सकते हैं जिनके पास इसका लाइसेंस हो चाहे आप इस field में कितने ही बड़े मास्टर क्यों ना हो , बिना लाइसेंस के आंखों का इलाज करना गैरकानूनी है
eye doctor ki salary
इस field मे salary बहुत आकर्षक salary मिलती है और यह सैलरी काम करने का अनुभव बढ्ने के साथ साथ बढ़ती रहती है l
avarage salary की बात करे तो यह 9 लाख रुपये per year होती है ,अनुभव के आधार पर employee तथा मिलने वाली salary को तीन भागो मे बाटा जा सकता है
- आरएमपी और ग्रामीण डॉक्टर कैसे बने?
- Veterinary Doctor kaise bane?
- ओटी टेक्निशियन कैसे बने?
- होम्योपैथिक डॉक्टर कैसे बने?
CONCLUSION
हमे उम्मीद है कि इस लेख को पढ़ने के बाद आपको (आँख का डॉक्टर) eye doctor kaise bane? से रिलेटेड ए टू जेड पूरी जानकारी मिल गई होगी।
यदि अभी भी आपके मन में कोई प्रश्न है तो हमें सूचित करें। हमें आपके सुझावों एवं प्रतिक्रिया का इंतजार रहेगा।
comment box आपका है जो भी पूँछना है, बिंदास पूँछो !