इंडियन आर्मी में डॉक्टर कैसे बने? जानिये पूरी जानकारी

आर्मी में डॉक्टर बनना अपने आप में ही गर्व की बात है ऐसे में अगर आप भी आर्मी में डॉक्टर बनना चाहते हैं और जानना चाहते है कि इंडियन आर्मी में डॉक्टर कैसे बने? तो बने रहिये हमारे साथ अंत तक। आज हम आपको वो सभी तरीके बताएगे  जिनसे आप इंडियन आर्मी डॉक्टर बन सकते हैं। आज की इस लेख में हम इसी टॉपिक पर बात करने वाले हैं। 

तो चलिए  इंडियन आर्मी में डॉक्टर बनने के लिए स्टेप बाय स्टेप पूरी जानकारी लेते हैं

सबसे पहले शुरुआत करते हैं आर्मी डॉक्टर से कि आखिर आर्मी डॉक्टर क्या है और आर्मी डॉक्टर किसे कहते हैं

आर्मी डॉक्टर क्या है?

दिन-रात देश की रक्षा में लगे रहने  वाले वीर जवानों का स्वस्थ रहना देश के लिए बहुत जरूरी होता है। 

इसके साथ ही किसी कारणवश अथवा युद्ध में घायल हुए सैनिकों की इमरजेंसी ट्रीटमेंट करने के लिए डॉक्टर की जरूरत होती है, इसलिए  तीनों सेनाओं ( थल सेना ,वायु सेना और जल सेना) में प्रत्येक वर्ष डॉक्टर्स की भर्ती की जाती है। 

आर्मी के लिए भर्ती हुए डॉक्टरों को ही आर्मी डॉक्टर कहते हैं।

चलिए अब जानते हैं कि आर्मी डॉक्टर कैसे बनते हैं

इंडियन आर्मी में डॉक्टर कैसे बने?

इंडियन आर्मी में डॉक्टर बनने के लिए आपको सबसे पहले डॉक्टर की पढ़ाई करनी होगी, इसके लिए आपको NEET एंट्रेंस एग्जाम क्रैक करना होगा।

लेकिन अब प्रश्न उठता है कि इसे देने के लिए क्या एलिजिबिलिटी होनी चाहिए?

तो चलिए पहले जानते हैं कि NEET एंट्रेंस एग्जाम लिए क्या एलिजिबिलिटी होनी चाहिए। 

NEET के बारे में संक्षिप्त परिचय

NEET Full form – NATIONAL ELIGIBILITY ENTRANCE TEST

यह राष्ट्रीय स्तर पर होने वाला एंट्रेंस एग्जाम है। किसी भी मेडिकल की पढ़ाई को करने के लिए इस एंट्रेंस एग्जाम को क्वालीफाई करना जरूरी होता है। 

अब बारी आती है यह जानने की ,कि इस एंट्रेंस एग्जाम को देने के लिए आपके पास क्या एलिजिबिलिटी होना चाहिए। 

NEET Entrance EXAM के लिए योग्यता

  • 11th and 12th में PCB : इस एग्जाम को देने के लिए 11th एंड 12th की पढ़ाई अन्य कंपलसरी सब्जेक्ट के साथ पीसीबी यानी कि फिजिक्स केमिस्ट्री और बायोलॉजी से की होनी चाहिए
  • 12th MARKS : ट्वेल्थ की परीक्षा को आपने किसी रिकॉग्नाइज्ड मान्यता प्राप्त बोर्ड से मिनिमम 50% से 60% अंक के साथ पास की होनी चाहिए
  • Age limit. :इस एग्जाम को देने के लिए आपकी उम्र कम से कम 17 वर्ष होनी चाहिए

जैसे कि हम जानते हैं इंडियन आर्मी में डॉक्टर बनने के लिए डॉक्टर की पढ़ाई करनी होगी इसके लिए एंट्रेंस एग्जाम क्वालीफाई करना होगा और हमने यह भी जान लिया है कि इस एंट्रेंस एग्जाम को देने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए। तो चलिए अब जानते हैं कि इन योग्यताओं को पूरा करने के बाद क्या करना होगा।

NOTE : इस एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी आपको11th या 12th से ही शुरू कर देनी होगी क्योंकि प्रत्येक वर्ष यह एग्जाम बोर्ड एग्जाम के बाद यानी कि मई महीने में होता है। 

ऊपर दी गई योग्यताओं को पूरा करने के बाद आप नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करें-

NEET Exam Process 

  1. नीट एग्जाम को देने के लिए NEET के ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर एंट्रेंस एग्जाम के लिए अप्लाई करें इसके लिए आप रजिस्ट्रेशन डेट के बारे में नोटिफिकेशन इस वेबसाइट से लेते रहे। 
  2. रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको मई महीने में इस एंट्रेंस एग्जाम को देना होगा। 
  3. इनकी ऑफिसियल वेबसाइट में इस एग्जाम का रिजल्ट जून-जुलाई तक में घोषित कर दिया जाता है। 
  4. इस एग्जाम में प्राप्त अंक के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है तथा इस मेरिट लिस्ट में आपका नाम आने पर आपके प्राप्त रैंक के अनुसार आपको कॉलेज अलाउड किया जाएगा। 

आपको अलाउड किए गए कॉलेज दो प्रकार में से कोई एक हो सकता है चलिए अब जानते हैं वह कौन से दो प्रकार हैं-

  • Armed force medical college
  • Civil medical College

चलिए अब जानते हैं कि Armed force medical college और Civil medical College क्या  है। 

Armed force medical college (AFMC)

ऐसे मेडिकल कॉलेज जिनमें मेडिकल एजुकेशन के साथ-साथ आर्मी डॉक्टर के रूप में भर्ती होने के लिए भी ट्रेनिंग दी जाती है armed force medical college  [A F M C] कहलाते हैं।

यहां पर कुछ प्रमुख A F M C कॉलेज दिए गए हैं

Civil medical College

ऐसे कॉलेजेस हैं जिनमें केवल मेडिकल एजुकेशन दी जाती है, आर्मी  डॉक्टर के रूप में भर्ती होने से संबंधित कुछ भी ट्रेनिंग नहीं दी जाती है सिविल मेडिकल कॉलेज कहलाते हैं। 

NOTE: यदि आपको नीट एग्जाम में प्राप्त रैंक के आधार पर आपके लिए Civil medical College अलाउड किया गया है, तो उदास होने की जरूरत नहीं है, सिविल मेडिकल कॉलेज से मेडिकल की पढ़ाई कंप्लीट करने के बाद इंडियन आर्म्ड फोर्स में आर्मी डॉक्टर के रूप में कार्य करने का अवसर आपके पास होता है इसकी जानकारी आपको आगे मिल जाएगी

यहां अभी हम A F M C मेडिकल कॉलेज के बारे में बात करेंगे।

यदि आपने NEET एग्जाम में अच्छे अंक प्राप्त कर ली और आपका नाम armed force medical college के लिए आ जाए तो चलिए जानते हैं कि इसमे एडमिशन प्रोसेस क्या होता है। 

Admission process in AFMC

Armed force medical college में आपके एडमिशन प्रक्रिया 3 फेेज में होती है। 

1. Written exam

यह AFMC में एडमिशन लेने का पहला चरण होता है जिसमें इंग्लिश लॉजिक और रिजनिंग के प्रश्न पूछे जाते हैं, इस एग्जाम को ELR एग्जाम भी कहते हैं। इस exam में कुल 30 मिनट का समय दिया जाता है, जिसमें आपको 40 प्रश्न हल करने होते हैं। 

इसके बाद आपके NEET Exam में प्राप्त अंक एवं इस Written ELR एग्जाम में प्राप्त अंकों का योग [total] करके चार से डिवाइड किया जाता है। इस कैलकुलेशन को करने के बाद यदि आप का अंक 200 या फिर इससे अधिक आता है तभी आप इस पेज को पास करके इंटरव्यूू के फेज में जाने केेेे लिए एलिजिबल होते हैं।

2. Interview

यह AFMC में एडमिशन का दूसरा स्टेप होता है जिसमें कुल 50 अंक के प्रश्न पूछे जाते हैं, जब आप इस फेज को भी क्लियर कर लेते हैं, तो आप फाइनल फेज यानी कि मेडिकल एग्जामिनेशन के लिए एलिजिबल हो जाते है।

3. Medical  examination

एफएमसी में एडमिशन लेने के लिए यह लास्ट स्टेप होता है, जिसमें आप Ministry of difence के एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया के अंतर्गत मेडिकली फिट होने चाहिए। 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि AFMC में कुल 130 सीटें होती हैं, जिनमें 105 सीट Boys के तथा 25 सीटें Girls के लिए होती हैं।

तीनों फेज कंप्लीट करने वाले कैंडिडेट्स की मेरिट जारी की जाएगी यदि इस मेरिट में आपका नाम भी आ जाता है तो आप एक AFMC में मेडिकल की पढ़ाई पूरी करने के बाद डॉक्टर बन जाएंगे।

हम आपको याद दिला दें कि हमने कहा था कि इंडियन आर्मी में डॉक्टर बनने के लिए आपको डॉक्टर की पढ़ाई करनी होगी, डॉक्टर की पढ़ाई कंप्लीट होने के बाद चलिए अब जानते हैं कि आगे क्या करना होगा। 

तो इसके बाद आपको Indian armed force के official website  joinIndianarmy.nic.in के टच में रहना होगा जिससे आपको निकलने वाली वैकेंसी के डेट एवं उनके एंट्री स्कीम की जानकारी मिलती रहे।

चलिए हम जानते हैं कि आर्मी में डॉक्टर बनने के लिए वैकेंसी स्कीम 2021 क्या है

इंडियन आर्मी में डॉक्टर के पोस्ट के लिए मुख्य रूप से दो प्रकार की वैकेंसी निकलती हैं

Indian armed force (Vacancy type)

  1. permanent service commission [PSC]
  2. short service commission [SSC]

PSC और SSC क्या है चलिए अब इन दोनों के बारे में डिटेल में जानते हैं

1. PSC क्या है?

PSC का फुल फॉर्म permanent service commission होता है, यह वैकेंसी साल में एक बार निकलती है और इस वेकेंसी के लिए वही कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं। जिन्होंने हैं AFMC (Armed force medical college) से डॉक्टरी की पढ़ाई की होगी। इस वैकेंसी के लिए पोस्टिंग होने के बाद कैंडिडेट से इंडियन आर्मी में डॉक्टर के रूप में परमानेंट सर्विस से कर सकते हैं। इसलिए इसे परमानेंट सर्विस कमीशन कहते हैं। 

चलिए अब एसएससी के बारे में भी जानकारी लेते हैं।

2. SSC क्या है?

SSC का फुल फॉर्म short service commission होता है, यह वैकेंसी साल में दो बार ही निकलती है तथा इस वैकेंसी के लिए वह कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं, जिन्होंने  सिविल मेडिकल कॉलेज (civil medical college) से डॉक्टरी की पढ़ाई की होगी। 

इस वैकेंसी के लिए पोस्टिंग होने के बाद कैंडिडेट शॉर्ट टाइम के लिए इंडियन आर्मी में डॉक्टर के रूप में सर्विस कर पाते हैं।

इसलिए इसे शॉर्ट सर्विस कमिशन कहते हैं। 

[ NOTE: सिविल मेडिकल कॉलेज के बारे में हम पहले ही बात कर चुके हैं ]

यदि कैंडिडेट से इंडियन आर्मी में डॉक्टर के रूप में परमानेंट सर्विस करना चाहते हैं, तो इसके लिए उन्हें इंडियन आर्मी में अच्छी सर्विस करनी होगी। 

इसके बाद यदि सीनियर ऑफिसर को लगता है कि आप आर्मी में परमानेंट डॉक्टर बनने के लिए बिल्कुल सही व्यक्ति हैं तो और कैंडिडेट का प्रमोशन कर दिया जाता है, और वह परमानेंट सर्विस कमीशन के अंतर्गत इंडियन आर्मी में हमेशा के लिए डॉक्टर के रूप में सेटल हो जाता है।

चलिए अब एसएससी की वैकेंसी इसके लिए अप्लाई करने हेतु क्या योग्यता होनी चाहिए इस पर भी बात कर लेते हैं। 

SSC के लिए योग्यता

1. ग्रेजुएटेड

किसी भी recognized सिविल मेडिकल कॉलेज से कैंडिडेट का मेडिकल ग्रेजुएशन जैसे कि MBBS, BHMS, BAMS आदि या पोस्ट ग्रेजुएशन जैसे MS, MD आदि कंप्लीट होना चाहिए।

2. एज लिमिट

एसएससी के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स की उम्र 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए

इस एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को कंप्लीट करने के बाद कैंडिडेट को 3 एग्जाम क्वालीफाई करने होते हैं। 

  • written exam
  • SSC interview
  • medical test

इन तीनों एग्जाम को क्लियर करने के बाद कैंडिडेट SSC के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

अधिकांश लोग पूछते हैं कि इंडियन आर्मी में डेंटल क्रॉप्स कैसे बने तो चलिए इसके बारे में भी जान लेते हैं

Indian army dental crops eligibility

इंडियन आर्मी मेडिकल डेंटल क्रॉप्स बनने के लिए निम्नलिखित योग्यताएं होनी चाहिए

1. कैंडिडेट से का बैचलर इन डेंटल एंड सर्जरी बीडीएस फाइनल ईयर में  60% के साथ कंप्लीट होना चाहिए तथा बीडीएस कैंडिडेट की उम्र 28 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

2. या मास्टर इन डेंटल एंड सर्जरी एमडीएस किसी भी रिकॉग्नाइज्ड यूनिवर्सिटी ऑफ कॉलेज से कंप्लीट होना चाहिए तथा कैंडिडेट्स की उम्र 30 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए

3. कैंडिडेट की इंटर्नशिप कंप्लीट होनी चाहिए ।

4. कैंडिडेट के पास मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया [एमसीआई] का लाइसेंस या फिर परमानेंट रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट होना चाहिए।

चलिए अब जानतेे हैं है कि इंडियन आर्मी में RVC डॉक्टर क्या होते हैं अथवा किसे कहते हैं

  • आरएमपी और ग्रामीण डॉक्टर कैसे बने?
  • Veterinary Doctor kaise bane?
  • Eye Doctor कैसे बने?
  • ओटी टेक्निशियन कैसे बने?
  • होम्योपैथिक डॉक्टर कैसे बने?

Indian army में RVC doctor किसे कहते है

इंडियन आर्मी में विशेष प्रकार की सूंघने की क्षमता से युक्त पालतू कुत्ते होते हैं। यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति इंडियन आर्मी के इलाके में आता है ,तो यह कुत्ते उस संदिग्ध व्यक्ति के गंध को सूंघकर उनका पीछा करते हैं। जिससे आर्मी के नौजवानों को यह जानने में आसानी होती है, कि वह संदिग्ध व्यक्ति किधर से आया था अथवा किधर गया होगा?

इन कुत्तों की देखभाल के लिए जो डॉक्टर नियुक्त किए जाते हैं उन्हें Remount Veterinary Corps [RVC] Doctor कहते हैं।

चलिए अब यह जानते हैं कि इंडियन आर्मी में RVC डॉक्टर बनने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए। 

RVC Doctor के लिए योग्यता [Eligibility]

इसके लिए कैंडिडेट का bachelor in veterinary science & animal husbanding [BVSc.&AH] graduation कंप्लीट होना चाहिए।

इंडियन आर्मी में RVC Doctor पोस्ट के लिए केवल male [ पुरुष] candidates ही अप्लाई कर सकते हैं।

उपरोक्त एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को कंप्लीट करने के बाद कैंडिडेट को RVC  डॉक्टर बनने के लिए क्या करना होगा चलिए जानते हैं। 

Indian army में RVC doctor कैसे बने

इंडियन आर्मी में RVC डॉक्टर बनने के लिए PSC/SSC vacancy के लिए अप्लाई करें।

जैसे कि अब आप जानते हैं यदि आपने अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई आर्म्ड फोर्स मेडिकल कॉलेज से की है तो आपको इंडियन आर्मी में RVC डॉक्टर बनने के लिए PSC वैकेंसी के लिए अप्लाई करना होगा और यदि आपने अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई सिविल मेडिकल कॉलेज से की है तो आपको SSC वैकेंसी के लिए आवेदन करना होगा।

आर्मी डॉक्टर से रिलेटेड कुछ सामान्य प्रश्न

इंडियन आर्मी में डॉक्टर कैसे बने?

Ans. इंडियन आर्मी में डॉक्टर बनने के लिए आपको डॉक्टर की पढ़ाई कंप्लीट करने के बाद permanent service commission [PSC]/short service commission [SSC] वैकेंसी के लिए आवेदन करना होगा।

डॉक्टरी की पढ़ाई करने में कितना फीस लगेेेेगा?

Ans. डॉक्टरी की पढ़ाई करने का fees प्रत्येक कॉलेज में अलग-अलग होता है सरकारी कॉलेज की फीस, प्राइवेट कॉलेज की तुलना में बहुत कम होती है ।इसलिए कोशिश करें कि सरकारी कॉलेज से ही डॉक्टरी की पढ़ाई करें।

Civil medical College से पढ़ाई करने के बाद आर्मी में डॉक्टर कैसे बने?

Ans. सिविल मेडिकल कॉलेज से पढ़ाई करने के बाद आर्मी में डॉक्टर बनने के लिए इसकी वैकेंसी निकलने पर joinIndianarmy.nic.in के official website में जाकर आप इसके  लिए अप्लाई कर सकते हैं। 

Indian armed force , मेडिकल ग्रेजुएट के लिए एक बहुत ही बेहतरीन विकल्प होता है खासकर उनके लिए जो इंडियन आर्मी में जॉब करना चाहते हैं वे एक डॉक्टर के रूप में इंडियन आर्मी में सोल्जर [सैनिक] की मेडिकल ट्रीटमेंट करके इंडियन आर्मी में आने का अपना सपना पूरा कर सकते है दोस्तों हमें उम्मीद है कि आपको इंडियन आर्मी में डॉक्टर कैसे बने (army me doctor kaise bane) से रिलेटेड पूरी जानकारी मिल गई होगी।

यदि आपके मन में कोई प्रश्नन बाकी  है तो हमें कमेंट के माध्य्यम से जरूर सूचित करें।

हमें आपके शुभ प्रतिक्रियाओं का इंतजार रहेगा।

हमारी शुभकामनाएं आपके साथ हैं आपका भविष्य मंगलमय हो।

जय हिंद ,जय भारत ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top